CM डॉ मोहन यादव का मंच टूटा, भाजपा विधायक ललिता यादव के मंच पर बढ़ी थी भीड़
CM Dr Mohan Yadav's stage collapsed: सीएम मोहन यादव रोड शो के पहले मंच पर पहुंचे थे। जहां एक साथ कई लोग मंच पर जुट गए जिसके कारण मंच टूट गया। हालाकि यहां किसी प्रकार की अनहोनी नहीं हुई, यह गनीमत की बात रही है।
CM Dr Mohan Yadav's stage collapsed
CM Dr Mohan Yadav’s stage collapsed छतरपुर। CM डॉ मोहन यादव के रोड शो के दौरान आज मंच टूट गया। भाजपा विधायक ललिता यादव के मंच पर भीड़ बढ़ने से के कारण सीएम का मंच टूट गया। सीएम मोहन यादव रोड शो के पहले मंच पर पहुंचे थे। जहां एक साथ कई लोग मंच पर जुट गए जिसके कारण मंच टूट गया। हालाकि यहां किसी प्रकार की अनहोनी नहीं हुई, यह गनीमत की बात रही है।

Facebook



