आज पंडित प्रदीप मिश्रा से आशीर्वाद लेने कुबरेश्वर धाम पहुंचेंगे सीएम शिवराज, रुद्राक्ष महोत्सव में होंगे शामिल

आज पंडित प्रदीप मिश्रा से आशीर्वाद लेने कुबरेश्वर धाम पहुंचेंगे सीएम शिवराज! CM Shivraj taking blessings from Pandit Pradeep Mishra today

  •  
  • Publish Date - February 16, 2023 / 10:22 AM IST,
    Updated On - February 16, 2023 / 10:22 AM IST

भोपाल। CM Shivraj taking blessings from Pandit Pradeep Mishra मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के कुबरेश्वर धाम जाएंगे। कुबरेश्वर धाम में पंडित प्रदीप मिश्रा की शिव महापुराण कथा और रुद्राक्ष महोत्सव का आज से आगाज होगा। सीएम शिवराज पंडित प्रदीप मिश्रा से आशीर्वाद लेंगे, वंही सतना में 24 फरवरी को कोल समाज के बड़े सम्मेलन का आयोजन होगा।

Read More: Tripura Election 2023 Live: त्रिपुरा में 60 सीटों पर मतदान जारी, सीएम माणिक साहा ने डाला वोट, बोले- ‘मेरे सामने चैलेंज…’ 

CM Shivraj taking blessings from Pandit Pradeep Mishra केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी सम्मेलन में शामिल हो सकते हैं। 24 फरवरी को गृह मंत्री अमित शाह का सतना दौरा प्रस्तावित है। इस सम्मेलन में विंध्य, महाकौशल के कोल समुदाय के करीब एक लाख लोग शामिल ही सकते है। प्रदेश में पहली बार कोल समुदाय के लिए महासम्मेलन होगा। आज शाम सीएम शिवराज कोल समाज सम्मेलन की तैयारियों को लेकर बैठक करेंगे।

Read More: विजया एकादशी आज, विष्णु जी की पूजा करने का जानें शुभ मुहूर्त, पारण का समय और पूजन विधि 

शाम 6 बजे सीएम हाउस में बैठक होगी। इसके अलावा कूनो नेशनल पार्क में 18 फरवरी को 12 और चीते पहुंचेंगे। इनमें 7 नर-5 मादा, भाइयों की दो जोड़ियां भी शामिल है। शनिवार सुबह मध्य प्रदेश में ग्वालियर वायु सेना के अड्डे पर चीते पहुंचेंगे। 30 मिनट बाद उन्हें भारतीय वायुसेना के हेलीकॉप्टरों द्वारा लगभग 165 किमी दूर श्योपुर जिले के कुनो नेशनल पार्क पहुंचाया जाएगा।

Read More: महंगाई की मार ने जनता की तोड़ी कमर! 300 रुपए लीटर के करीब पहुंचा पेट्रोल, यहां देखें ताजा भाव

दोपहर 12 बजे कुनो पर उतरने के बाद, उन्हें आधे घंटे के बाद क्वारंटाइन में रखा जाएगा। चीतों के आगमन को लेकर कार्यक्रम होगा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर बैठक करेंगे। यह बैठक शाम 6:15 होगी।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक