CM शिवराज ने सुबह-सुबह बुलाई हाई लेवल मीटिंग, अधिकारियों को दिए अहम निर्देश

CM Shivraj took high level meeting : सीएम शिवराज सिंह चौहान ने बढ़ती गर्मी को लेकर सुबह साढ़े 6 बजे CM हाउस में PHE विभाग की बैठक ली।

  •  
  • Publish Date - April 25, 2022 / 09:03 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:36 PM IST

Cabinet meeting of CM Shivraj

भोपाल। मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश में बढ़ती गर्मी को लेकर सुबह साढ़े 6 बजे CM हाउस में PHE विभाग की बैठक ली। इसमें पेयजल की स्थिति को लेकर चिंता जताई। बैठक में सीएम ने विभाग के अधिकारियों से गर्मी के मौसम में पेयजल और पानी की सुचारू सप्लाई को लेकर निर्देश दिए।

यह भी पढ़ें: जल्द कुर्क की जाएगी चिटफंड कंपनी सांईप्रकाश की संपत्ति, रकम दोगुना करने के नाम पर कंपनी ने की हजारों लोगों से ठगी

सीएम ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि फील्ड में पेयजल की स्थिति में सुधार की जरूरत है। नियमित जल आपूर्ति सुनिश्चित किया जाए। जितना इंफ़्रा बना हो, उसका उपयोग कर पानी की सप्लाई की जाए। जहां आवश्यक हो पानी का परिवहन किया जाए।

यह भी पढ़ें:  लाउडस्पीकर को लेकर लाउड होने लगी सियायत, कांग्रेस विधायकों ने कहा- लाउडस्पीकर पर लगे प्रतिबंध

उन्होंने कहा कि समस्याग्रस्त इलाकों में टेम्पररी और स्थायी समाधान के प्रयास किये जाए। जल जीवन मिशन की योजनाओं का आकलन कर इंप्रूव किया जाए। ग्राउंड लेवल तक अमले को अलर्ट मोड पर रखें। जहां अमले की और जरूरत हो, आवश्यकतानुसार पूर्ति करें। बैठक में CM के PS, PHE अधिकारी, भोपाल कमिश्नर, सीहोर कलेक्टर मौजूद रहे।