शह मात The Big Debate: मुद्दा एक..यात्रा दो.. यहां भी गुटबाजी! क्या यात्रा के दौरान भी कांग्रेस कार्यकर्ता और नेता बटें रहेंगे?
MP News: मुद्दा एक..यात्रा दो.. यहां भी गुटबाजी! क्या यात्रा के दौरान भी कांग्रेस कार्यकर्ता और नेता बटें रहेंगे?
MP News || Image- ANI News File
- सीहोर पदयात्रा
- रायसेन किसान जनआंदोलन यात्रा
- गुटबाजी के आरोप
भोपाल: MP News ये कांग्रेस की पदयात्रा सीहोर की है, जहां पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने पदयात्रा निकाली, विकसित भारत जी-रामजी योजना के खिलाफ संदेश लेकर जनता के बीच पहुंचे। वहीं दूसरीओर रायसेन जहां पीसीसी चीफ जीतू पटवारी-किसान जनआंदोलन यात्रा में शामिल हुए। पटवारी मनरेगा का नाम बदलने को लेकर बीजेपी सरकार पर खूब बरसे।
MP News कांग्रेस जहां अपनी अलग-अलग पदयात्राओं के जरिए बीजेपी पर हमला बोल रही है, तो बीजेपी इसे कांग्रेस की अंतर्कलह करार देते हुए निशाना साधने में पीछे नहीं रही, तो वहीं कांग्रेस के दो दिग्गजों की अलग-अलग यात्राओं पर नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार सफाई देते नजर आए। कांग्रेस में ऑल इज वेल का दावा किया।
कुलमिलाकर कांग्रेस निकली थी, बीजेपी की घेराबंदी करने, लेकिन जीतू पटवारी और दिग्गी राजा की अलग-अलग यात्राओं के चलते कांग्रेस का ये दांव उल्टा पड़ता नजर आ रहा है बीजेपी गुटबाजी के आरोपों के जरिए कांग्रेस पर हावी हो रही है। ऐसे में सवाल ये है कि- क्या ये दिग्गी वर्सेस जीतू पटवारी की नई सियासी जंग शुरु हो गई है? क्या ये यात्राएं खुद को सुपर बॉस बताने की कोशिशें हैं? और सवाल ये भी कि-इंदौर के मसले पर संगठित विरोध करने की बजाय, अचानक ये यात्राएं क्यों ? सबसे बड़ा सवाल है कि-क्या कांग्रेस जनता की नब्ज समझे बिना ही मिशन-2028 को फतह कर पाएगी?

Facebook


