बढ़ रहे कोरोना के केस, विदेश से लौटे 4 यात्री मिले संक्रमित, प्रदेश में बढ़ाई गई स​ख्ती

राजधानी भोपाल में भी 12 नए मामले सामने आए हैं जिनमें से 4 लोग ऐसे हैं जो विदेश से लौटे हैं।

  •  
  • Publish Date - December 25, 2021 / 03:31 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:53 PM IST

Covid cases in bhopal 2021 : भोपाल। मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले दिनों दिन बढ़ते जा रहे हैं। पिछले 24 घंटों के दौरान संक्रमण के 32 नए केस मिले वहीं राजधानी भोपाल में भी 12 नए मामले सामने आए हैं जिनमें से 4 लोग ऐसे हैं जो विदेश से लौटे हैं।

यह भी पढ़ें:  पिछड़ने का सबसे बड़ा सबब यही है कि हम सवाल नहीं पूछते, प्रगति के लिए सवाल करना जरूरी: सीएम भूपेश बघेल

एक महिला जो कि पिछले दिनों दुबई से लौटी थी उसकी जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है वहीं एक ही परिवार के 3 लोग यूएस से लौटे थे जो कोविड पॉजिटिव पाए गए हैं।

यह भी पढ़ें:  नवोदय विद्यालय में फूटा कोरोना बम, 19 छात्र मिले संक्रमित, जिला प्रशासन ने दी जानकारी

इन सभी की कांटेक्ट ट्रेसिंग कर इनके सम्पर्क में आएं लोगों की जांच की जा रही है, वहीं मध्यप्रदेश में एक्टिव केसों की संख्या 208 पर पहुंच गई है। लगातार बढ़ते हुए को देखते हुए मध्यप्रदेश में पाबंदिया भी बढ़ा दी गई है। अब से 18 साल से ऊपर वाले आयुवर्ग को जिम, थियटर, स्विमिंग पूल में बिना वैक्सीनेशन के एंट्री नहीं दी जाएंगी।

यह भी पढ़ें: भारतीय वायुसेना का लड़ाकू विमान मिग-21 हुआ दुर्घटनाग्रस्त, पायलट का निधन