Love Affair Family Suicide: बेटे का युवती से था अफेयर, सदमे में उजड़ गया पूरा परिवार, प्रेम प्रसंग में दिल दहलाने वाला खौफनाक कांड

बेटे का युवती से था अफेयर, सदमे में उजड़ गया पूरा परिवार...Love Affair Family Suicide: The son had an affair with a girl, the whole family

  • Reported By: Monish verma

    ,
  •  
  • Publish Date - June 24, 2025 / 08:39 PM IST,
    Updated On - June 24, 2025 / 08:39 PM IST

Love Affair Family Suicide | Image Source | IBC24

HIGHLIGHTS
  • देवास में दिल दहलाने वाला कांड,
  • बेटे की गलती से उजड़ गया पूरा परिवार,
  • जहरीला पदार्थ खाकर चार की मौत,

देवास: Love Affair Family Suicide:  जिले के उदयनगर के पास स्थित धोबघट्टा में सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां के एक ही परिवार के चार सदस्यों ने जहरीला पदार्थ पी लिया जिसके चलते तीन की मौत हो गई थी। एक अन्य की हालत भी गंभीर बनी जिसकी आज उपचार के दौरान मौत हो गई जहरीला पदार्थ पीने के पीछे की वजह पूरी तरफ से स्पष्ट नहीं हो पाई है।

Read More : Teacher Viral Video: सरकारी स्कूल में शराबी मैडम का कांड, बच्चों के सामने किया ये शर्मनाक हरकत, वायरल हुआ वीडियो

Love Affair Family Suicide:  उदयनगर थाना क्षेत्र के गांव धोबघट्टा में राधेश्याम पुत्र मदन ने रविवार रात जहरीला पदार्थ पी लिया। पति को देखकर पत्नी रंगू बाई ने भी जहर पी लिया। माता पिता को देख कर दोनों लड़की आशा एवं रेखा ने भी जहरीला पदार्थ पी लिया। पता लगते ही पड़ोसी सभी को उपचार के लिए खुड़ेल के निजी अस्पताल ले गए जहां रात में डाक्टरों ने पति-पत्नी को मृत घाेषित कर दिया। एक लड़की आशा ने भी दम तोड़ दिया जबकि रेखा की हालत गंभीर बनी हुई थी। जिसने इंदौर में आज उपचार के दौरान नहीं बच पाई।

Read More : Extramarital Affair Murder: आधी रात को शादीशुदा प्रेमिका से मिलने गया था युवक, फिर घर में कर रहा था ये काम, देखकर पति ने दे दी ये सजा

सूत्रों के अनुसार राधेश्याम के पुत्र का किसी युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा था जिसके कारण पप्पू कहीं चला गया था। युवती के स्वजन पप्पू की तलाश कर रहे थे। उसके नहीं मिलने पर स्वजन ने राधेश्याम पर दबाव बनाया। इसी के चलते परिवार परेशान था और आत्महत्या करने का प्रयास किया। मामले में खुड़ेल पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच के लिए उदयनगर पुलिस को भेज दिया है।

 

 

ताजा खबर