dhar news/ image source: IBC24
Dhar News: धार: इन दिनों धार जिले में भारतीय जनता पार्टी के नेताओं के कई वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं। ताज़ा मामला जिले से करीब कुछ किलोमीटर दूर नवासा गांव का है, जहां एक वीडियो ने पुलिस और प्रशासन की कार्यशैली पर सवाल खड़े कर दिए हैं। वीडियो में धार बीजेपी खेल प्रकोष्ठ के जिला संयोजक लखन सिंह राठौड़ खुलेआम गन से हर्ष फायरिंग करते हुए दिखाई दे रहे हैं।
जानकारी के मुताबिक, यह वीडियो भाजपा नेता जसवंत सिंह राठौड़ के जन्मदिन समारोह के दौरान का है, जहां केक कटिंग और जश्न के बीच लखन सिंह राठौड़ फायरिंग करते नज़र आ रहे हैं।
Dhar News: इस घटना का वीडियो न केवल सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, बल्कि बताया जा रहा है कि लखन सिंह राठौड़ ने इस हर्ष फायरिंग का वीडियो खुद ही अपने सोशल मीडिया स्टेटस पर भी शेयर किया था। वीडियो सामने आने के बाद आम लोगों के साथ-साथ राजनीतिक हलकों में भी चर्चा तेज है, और पुलिस की कार्यशैली पर गंभीर सवाल खड़े हो रहे है।
Dhar News: हालांकि नौगांव थाना प्रभारी हीरो सिंह रावत ने बताया कि हर्ष फायरिंग का वीडियो संज्ञान में आया है, मामले की जांच की जा रही है जांच के बाद जो भी तथ्य सामने आएंगे उस पर उचित कार्यवाही की जाएगी। पुलिस सूत्रों के अनुसार, हर्ष फायरिंग न सिर्फ खतरनाक बल्कि कानूनन अपराध भी है। कई बार ऐसे मामलों में कोई निर्दोष व्यक्ति गोली लगने से घायल या मृत भी हो सकता है। इस वीडियो के सार्वजनिक होने के बाद पुलिस ने राठौड़ को नोटिस भेजने की तैयारी शुरू कर दी है। जल्द ही उनसे पूछताछ की जा सकती है।