सीहोर: Sihore Electricty Bills news : जिले में बिजली विभाग की लापरवाही का अजीबोगरीब मामला सामने आया है। दरअसल बिजली विभाग ने महेंद्र विश्वकर्मा नाम के एक शख्स को 2 महीने में 10 लाख रुपए का बिल थमाया है, जिससे हर किसी के होश उड़ गये हैं।
10 Lakh Bill in Two Months महेंद्र के मुताबिक, वह बैंक से लोन लेकर मुरली रोड पर नया मकान बना रहा है। इसी के लिए उसने 5 महीने पहले अस्थाई बिजली कनेक्शन लिया था। अप्रैल में 4 लाख रुपए का बिल आया, तब उसने कार्यालय में बिल कम करने का आवेदन दिया। लेकिन विभाग ने समस्या को और बढ़ा दिया।
अब महेंद्र का बिल 10 लाख रुपये पहुंच गया है। वहीं पीड़ित, बिजली विभाग के चक्कर काटते-काटते भी परेशान हो चुका है। हालांकि बिजली विभाग के महाप्रबंधक ने जल्द समस्या का निराकरण करने की बात कही है।
Read More: किसानों के खेत में हो रही तेल की खोज, ONGC का कर्मचारी बताकर किसानों को ठग रहे लोग
भोपाल में लापता हुई MPPSC 2019, शहर भर में दिखे…
15 hours agoमदरसों में कुरआन के साथ कम्प्यूटर की तालीम भी दी…
16 hours ago