Exam Alert : राज्य और वन सेवा परीक्षाओं के तारीखों में होगा बदलाव, MPPSC का रिवाइज कैलेंडर जारी

MPPSC exam alert 2019 : राज्य सेवा और वन सेवा परीक्षाओं की तारीख आगे बढ़ाई जाएगी..

  •  
  • Publish Date - February 19, 2022 / 11:05 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:33 PM IST

MPPSC exam alert 2019 ; इंदौर। मध्यप्रदेश लोकसेवा आयोग में आगामी परीक्षा से जुड़े कैलेंडर में बदलाव किया है। नया कैलेंडर के मुताबिक राज्य सेवा और वन सेवा परीक्षाओं की तारीख आगे बढ़ाई जाएगी। ओबीसी आरक्षण को लेकर चल रही खींचतान के बीच आयोग पूर्व में घोषित परीक्षा परिणामों को लेकर विधिक राय ले रहा है।

यह भी पढ़ें: बाप ने अपने भाई से करा दी बेटी की शादी, कमरे में चाचा के साथ आपत्तिजनक हालत में पकड़ाई थी युवती

दरअसल पूर्व घोषित राज्यसेवा 2019 मुख्य परीक्षा के परिणाम में संशोधन हो सकता है। पहले जारी कार्यक्रम के अनुसार इस परीक्षा के इंटरव्यू मार्च में होने थे, लेकिन अब इससे अप्रैल में इंटरव्यू कराए जाएंगे, जून में अंतिम परिणाम घोषित करने की योजना है।

यह भी पढ़ें:  नशे में धुत मिली ये मशहूर अभिनेत्री, राहगीरों पर चढ़ा दी कार, पुलिस ने रोका तो देने लगी गालियां

राज्य सेवा परीक्षा 2022 के लिए विज्ञापन इस साल दिसंबर में जारी होगा,जबकि जनवरी 2023 में प्रारंभिक परीक्षा होगी। फरवरी में रिजल्ट की तैयारी की जा रही है,वहीं मई में मुख्य परीक्षा होगी, जबकि अगस्त में इसका रिजल्ट आएगा। अक्टूबर में इंटरव्यू होंगे। नवंबर में फाइनल सूची जारी होगी,वही वन सेवा परीक्षा 2022 का विज्ञापन 20 दिसंबर में निकाला जाएगा और जनवरी 2023 में परीक्षा होगी।

यह भी पढ़ें:  तालिबानी सजाः ससुराल वालों ने महिला को चरित्रहीन बताकर मुंडवाया सिर, फिर चेहरे पर कालिख-चूना पोत पूरे गांव में घुमाया

GFX IN राज्य वन सेवा परीक्षा 2019 के इंटरव्यू अप्रैल में होंगे,इस माह में लिस्ट फाइनल होगी.. राज्य सेवा परीक्षा 2020 इसी साल 24 से 29 अप्रैल तक होगी इसका रिजल्ट जुलाई में आएगा,इंटरव्यू सितंबर में होंगे जबकि फाइनल लिस्ट अक्टूबर में आएगी। राज्य सेवा परीक्षा 2022 इसी साल 24 जुलाई को होगी, इसका रिजल्ट अगस्त में आएगा,इंटरव्यू अक्टूबर में होंगे जबकि फाइनल लिस्ट नंबर में लगेगी।

यह भी पढ़ें: ड्राइविंग लाइसेंस असली हो या नकली, बीमा कंपनियां हर हाल में देगी बीमा क्‍लेम! HC का फैसला

हालांकि इसके अलावा बाकी परीक्षा का शेड्यूल भी जारी किया गया है,जिसमें डेंटल सर्जन एग्जाम, सहायक प्रबंधक लोक स्वास्थ्य एवं परीक्षा कल्याण, स्टेट इंजीनियरिंग सर्विस एग्जाम,असिस्टेंट सर्जरी सर्जरी परीक्षा, उप पुलिस अधीक्षक रेडियो परीक्षा, आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारी का शेड्यूल जारी किया गया है।

यह भी पढ़ें: 22 फरवरी को आएगी खतरनाक ‘दोपहर’! NASA ने कहा- धरती की ओर बढ़ रहा एस्टेरॉयड मचा सकता है तबाही