राजकीय शोक के बावजूद महाराष्ट्र जिला परिषद, पंचायत समिति चुनाव निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार होंगे

Ads

राजकीय शोक के बावजूद महाराष्ट्र जिला परिषद, पंचायत समिति चुनाव निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार होंगे

  •  
  • Publish Date - January 28, 2026 / 11:34 PM IST,
    Updated On - January 28, 2026 / 11:34 PM IST

मुंबई, 28 जनवरी (भाषा) महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार के निधन के बाद घोषित तीन दिवसीय राजकीय शोक का जिला परिषद और पंचायत समिति चुनावों पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा और ये पांच फरवरी को निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार ही होंगे। राज्य निर्वाचन आयोग के सूत्रों ने बुधवार को यह जानकारी दी।

सूत्रों ने स्पष्ट किया, ‘‘राजकीय शोक की घोषणा का जारी चुनाव प्रक्रिया पर कोई असर नहीं पड़ेगा। चुनाव अवधि के दौरान किसी संवैधानिक प्राधिकारी की मृत्यु के कारण चुनाव रद्द करने या स्थगित करने का कोई प्रावधान नहीं है।’’

पुणे जिले के बारामती हवाई अड्डे पर बुधवार को एक विमान दुर्घटना में पवार (66) और चार अन्य लोगों की मौत हो गई।

भाषा

यासिर सुभाष

सुभाष