भोपाल। MP Vidhansabh Chunav 2023 भोपाल में एक तरफ नेता और राजनीतिक दल चुनाव प्रचार में जुटे हैं। प्रशासन मतदान कराने की तैयारी कर रहा है। तो वहीं दूसरी और भोपाल की कई कॉलोनियों के रहवासियों ने नेताओं के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। राजधानी के दानिश नगर, कोलार और न्यू चौकसे नगर की गलियों में रहवासियों ने नेताओं के एंट्री बैन करने के पोस्टर चस्पा किये हैं।
MP Vidhansabh Chunav 2023 दरअसल इस बार भोपाल में स्थानीय मुद्दे पर चुनाव पर असर डालते दिख रहे हैं। यही वजह है कि सीवेज, सड़क, पानी और बिजली जैसी समस्याओं के चलते कई कॉलोनियों के रहवासी नाराज़ हैं।
शुक्रवार को दानिश नगर और बागमुगालिया में महिलाओं ने हाथों में खाली बर्तन लेकर प्रदर्शन किया। तो वहीं न्यू चौकसे नगर में भी कॉलोनी वासियों ने प्रदर्शन कर अधूरे विकास के लिए नगर निगम और नेताओं को जिम्मेदार ठहराया।