इस स्पेशल ट्रेन से यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी, रेलवे ने किया ये बड़ा ऐलान, सफर में होगी सहुलियत

Good news for the passengers traveling by this special train, railways made this big announcement, there will be ease in travel

  •  
  • Publish Date - September 23, 2022 / 08:38 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:31 PM IST

Pitrupaksha special train will have extra coaches on this day: भोपाल: रेलवे ने लिया बड़ा फैसला, पितृपक्ष में पिंडदान और तर्पण करने के लिए गया जाने वाले यात्रियों की प्रतीक्षा सूची को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने 24 सितंबर को रानी कमलापति स्टेशन से गया के लिए प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 01659 रानी कमलापति-गया पितृपक्ष स्पेशल ट्रेन में स्लीपर कैटेगिरी के चार अतिरिक्त कोच लगाने का निर्णय लिया है। रेलवे की ओर से मंगलवार को जारी प्रेस विज्ञप्ति में यह जानकारी दी गई है। इसके अनुसार, ट्रेन में स्लीपर श्रेणी का चार एक्स्ट्रा कोच जुड़ने से गया जाने वाले यात्रियों को काफी सुविधा होगी । इसमें करीब 250 से अधिक यात्रियों को कन्फर्म बर्थ मिल सकेगी। जिससे उनकी यात्रा आरामदायक होगी। पितृपक्ष में पिंडदान के लिए हज़ारो को तदाद में यात्री सफर करते है। जिसकी वजह से गाड़ी में प्रतीक्षा सूची बढ़ती ही जा रही थी। जिसको देखते हुए सरकार ने ये आदेश जारी किया है।

यह भी पढ़े;PM Kisan Scheme 12th Installment: इस दिन तक आ जाएंगे सबके खाते में पैसे, पीएम ने बताई ये बात ….जानें पूरी खबर