Reported By: Neeraj Yogi
,Topper Monika Dhakad/Image Source: IBC24
गुना: Topper Monika Dhakad: एमपीपीएससी 2023 के परिणाम घोषित हुए हैं और इसी के साथ गुना की धरती ने एक बार फिर इतिहास रच दिया है। किसान की बेटी मोनिका धाकड़ ने कड़ी मेहनत और संघर्ष के दम पर पहले ही अटेम्प्ट में डीएसपी पद हासिल कर जिले का नाम पूरे प्रदेश में रोशन कर दिया है।
मोनिका धाकड़ गुना के आरोन इलाके के पहाड़िया गांव की रहने वाली हैं। उनके दादा, भैयालाल धाकड़, पूर्व मंडी अध्यक्ष रह चुके हैं। उनके पिता, शैतान सिंह धाकड़, किसान होने के साथ वर्तमान में पहारुआ पंचायत के सरपंच हैं। वहीं उनकी मां, रेखा धाकड़, गृहिणी हैं।
Topper Monika Dhakad: मोनिका ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और गुरुजनों को देते हुए कहा अगर इरादे मजबूत हों, तो कोई भी मुश्किल रास्ता मंज़िल तक पहुंचने से नहीं रोक सकता। गांव की मिट्टी से जुड़ी इस बेटी की कामयाबी न केवल गुना बल्कि पूरे मध्यप्रदेश के युवाओं के लिए प्रेरणा बन गई है। उनके परिजनों ने भी इस अवसर पर खुशी जाहिर की है।