(Gwalior News ।। Image Credit: IBC24 News)
Gwalior News: ग्वालियर में आयोजित शमी पूजन के दौरान उस वक्त माहौल तनावपूर्ण हो गया जब केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के सुरक्षाकर्मी और बीजेपी पार्षद मोहित जाट के बीच कहासुनी हो गई। सिंधिया अपने पारिवारिक कार्यक्रम में भाग लेने पहुंचे थे, जहां यह विवाद सामने आया। कार्यक्रम स्थल पर सुरक्षा जांच के तहत मोहित जाट को सुरक्षाकर्मी द्वारा रोका गया, जिससे वह नाराज हो गए और मामला तेजी से बढ़ गया।
दरअसल, ग्वालियर में आयोजित शमी पूजन के दौरान उस वक्त तनाव का माहौल बन गया जब केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के सुरक्षाकर्मी और बीजेपी पार्षद मोहित जाट के बीच तीखा विवाद हो गया। घटना उस समय की है जब सिंधिया अपने पारिवारिक कार्यक्रम के तहत शमी पूजन करने पहुंचे थे, जहां यह विवाद सामने आया।
जानकारी के अनुसार, केंद्रीय मंत्री सिंधिया के साथ चल रहे पार्षद मोहित जाट को कार्यक्रम स्थल पर तैनात सुरक्षाकर्मी ने रोक दिया। यह रोक सुरक्षा व्यवस्था के तहत की गई थी, लेकिन पार्षद मोहित जाट नाराज हो गए और वह भड़क गए। उन्होंने सुरक्षाकर्मी से न केवल बहस की बल्कि उससे बहस करते हुए देख लेने की धमकी भी दी और अभद्र भाषा का भी प्रयोग किया, जिससे माहौल तनावपूर्ण हो गया।
वहीं, प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि यह झड़प कुछ देर तक चली, जिससे माहौल काफी गर्म हो गया था। इस बीच घटना स्थल पर मौजूद पुलिस जवानों ने स्थिति की गंभीरता को समझते हुए दोनों पक्षों को अलग किया और मामले को शांत कराया। इसके बाद माहौल कुछ देर तक शांत रहा और फिर कार्यक्रम बिना किसी बाधा के आगे बढ़ा।