Publish Date - February 27, 2025 / 06:10 PM IST,
Updated On - February 27, 2025 / 06:43 PM IST
CG Rape News | Image Source : IBC24 File
HIGHLIGHTS
एक ऑटो चालक ने 20 साल की छात्रा के घर के अंदर घुसकर उसके साथ छेड़छाड़ कर दी।
जब छात्रा ने विरोध किया तो युवक ने एसिड से जला देने की धमकी देकर फरार हो गया।
पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया हैं।
ग्वालियर। Gwalior Crime News: एमपी के ग्वालियर में एक ऑटो चालक ने 20 साल की छात्रा के घर के अंदर घुसकर उसके साथ छेड़छाड़ कर दी। जब छात्रा ने विरोध किया तो युवक ने एसिड से जला देने की धमकी देकर फरार हो गया। जिसकी शिकायत युवती ने थाने में की। वहीं पुलिस ने युवती की शिकायत पर आरोपी युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया हैं।
दरअसल, जनकगंज थाना क्षेत्र के जीवाजी गंज इलाके में रहने वाली एक 20 साल की छात्रा ने थाने पहुँचकर शिकायत कर बताया कि करीब 4-5 महीने से ग्वालियर का रहने वाला ऑटो चालक चंदन परिहार नाम का युवक उसका पीछा कर परेशान करता है। उसकी हिम्मत इतनी बढ़ गई कि 20 फरवरी की रात जब वहां अपने घर में थी तो ऑटो चालक चंदन उसके घर में घुस आया और फिर उसके साथ अश्लील हरकत कर छेड़छाड़ करने लगा। छात्रा ने जब उसका विरोध कर शोर मचाया तो परिवार वाले जाग गए तभी आरोपी चंदन छात्रा को एसिड से जलाकर जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गया।
इसके बाद कुछ दिनों तक युवती चुप रही लेकिन बाद में उसने अपने परिवार को घटना के बारे में बताया। उसकी बात को सुन पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी चंदन को उसके घर से पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल पुलिस ने आरोपी चंदन के खिलाफ छेड़छाड़ का मामला दर्ज किया है।
ग्वालियर में एक ऑटो चालक पर 20 साल की छात्रा के साथ छेड़छाड़ करने और उसे एसिड से जलाने की धमकी देने का आरोप है। छात्रा ने इसकी शिकायत पुलिस में की, जिसके बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया।
आरोपी चंदन पर कितने समय से छात्रा का पीछा करने का आरोप था?
छात्रा ने बताया कि आरोपी चंदन परिहार पिछले 4-5 महीनों से उसका पीछा कर परेशान कर रहा था।
आरोपी चंदन को कब और कहां गिरफ्तार किया गया?
आरोपी चंदन परिहार को पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी के लिए एक्शन लेते हुए ग्वालियर के उसके घर से गिरफ्तार किया।
क्या पुलिस ने आरोपी के खिलाफ किस तरह का मामला दर्ज किया है?
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ छेड़छाड़ का मामला दर्ज किया है, और उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है।
इस घटना के बाद छात्रा ने क्यों चुप रहकर पुलिस को शिकायत नहीं की थी?
छात्रा ने कुछ दिनों तक घटना के बारे में चुप रहकर अपने परिवार को नहीं बताया, लेकिन बाद में उसने अपनी आपबीती बताई और पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।