ग्वालियर: सड़क पर बेहोश होते तक शख्स की पिटाई, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियों, आप भी देखें..
ग्वालियर: मध्यप्रदेश के बाद शहरों में दबंग गुटों की गुंडागर्दी थमने का नाम नहीं ले रही है। आएं दिन अलग-अलग गुटों के बीच मारपीट की घटनाएं सामने आ रही है। ताजा मामले में फिर से बदमाशों ने एक शख्स की सड़क पर ही जमकर पिटाई कर दी। मारपीट से घायल हुआ शख्स सड़क पर ही बेहोश हो गया। (Gwalior city shaken by hooliganism) हालाँकि बाद में उसे आसपास के लोगों ने अस्पताल दाखिल कराया जहाँ उसका उपचार जारी है। इस पूरे घटनाक्रम और मारपीट का वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियों के आधार पर पुलिस भी घटना की जांच में जुट गई है। मारपीट का यह पूरा मामला ग्वालियर के पड़ाव थाना क्षेत्र के लक्ष्मी बाई कॉलोनी की है। बताया जा रहा है कि पुलिस ने मारपीट के आरोपी एक युवक को गिरफ्तार कर लिया है जबकि बाकी फरार बताये जा रहे है।
लोगों के पैसे और समय की बचत कर रही भूपेश सरकार, ‘तुंहर सरकार तुंहर द्वार’ के जरिए काम हो रहा और आसान
वीडियों में देखा जा सकता है कि चार से पांच युवक एक अन्य युवक को पीटकर सड़क पर गिरा देते है, उसके बाद साथ आएं दूसरे युवक उस पर लात घूंसो की बारिश कर देते है। (Gwalior city shaken by hooliganism) आहत युवक सड़क पर ही बेहोश हो जाता है। बहरहाल यह मारपीट क्यों हुई इसकी जाँच भी की जा रही है।

Facebook



