Reported By: Nasir Gouri
,Gwalior News/ Image Source: IBC24
Gwalior News ग्वालियर: मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। ममता की मूर्ति कहलाने वाली मां ने अपनी एक महीने की बच्ची को अस्पताल में छोड़कर भाग गई। महिला ने शौच का बहाना बनाकर एक माह की दूधमुंही बच्ची को अस्पताल में बैठे बृजेश को थमाकर गायब हो गई। दो घंटे इंतजार करने के बाद भी, जब महिला नहीं आई तो बृजेश ने इसकी सूचना पुलिस को दी। फिलहाल बच्ची अभी चिकित्सकों की देखभाल में है, साथ ही उसके माता-पिता की तलाश की जा रही है।
Gwalior News मिली जानकारी के अनुसार, पूरा मामला ग्वालियर के कमलाराजा अस्पताल का है। यहां एक महिला ने एक महीने की मासूम को शौचालय का बहाना देकर अस्पताल परिसर में बैठे एक व्यक्ति बृजेश सेन को थमाकर गायब हो गई। बृजेश काफी देर तक महिला का इंतजार करता रहा। दो घंटे गुजरने के बाद भी महिला वापस नहीं आई, तो बृजेश अस्पताल में बच्ची को लेकर घूमता रहा।
Gwalior News दो घंटे में नन्ही बच्ची भूख से तड़पने लगी, जिसके बाद उसे एनआईसीयू में एडमिट कराया गया। अस्पताल परिसर में मौजूद लोगों ने बृजेश सेन के साथ परिसर में बने पुलिस चौकी में इसकी सूचना दी। बच्ची फिलहाल चिकित्सकों की देखभाल में है और पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुट चुकी है। पुलिस जानने की कोशिश कर रही है कि महिला बच्ची को छोड़कर क्यों भाग निकली? क्या वह उसकी असली मां है, या फिर रिश्तेदार? फिलहाल बच्चे के माता-पिता की तलाश की जा रही है।