Letter for Jyotiraditya Scindia: 'श्रीमंत महाराजा साहब...मजदूरी करके थक जाते हैं रात्रि में शराब का सहारा लेना पड़ता है, शराब की कीमत कम करवा दो' Image Source: X
ग्वालियर: Letter for Jyotiraditya Scindia केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को चंबल इलाके में महाराजा के नाम से जाना जाता है। चाहे बड़ हो या छोटे उन्हें महाराजा के नाम से पुकारते हैं। कई पीढ़ियों से ऐसा चला आ रहा कि सिंधिया परिवार आस-पास के लोगों की हर छोटी बड़ी जरूरतों पर उनके साथ खड़े रहता है। पहले माधवराव सिंधिया और उनके पुत्र ज्योतिरादित्य सिंधिया इस पंरपरा को निभा रहे हैं। लेकिन इस बीच जनसमस्या निवारण के दौरान एक शख्स ने ऐसी मांग कर दी है कि सिंधिया के होश उड़ गए।
Read More: Mahashivratri 2025: महाशिरात्रि के दिन करें इन चीजों की खरीदारी, बरसेगी महादेव की कृपा
Letter for Jyotiraditya Scindia शख्स ने अपने पत्र में लिखा है कि ‘सादर निवेदन है कि हम प्रार्थीगण कोलारस शहर के निवासी हैं। हम प्रार्थीगण मजदूर व्यक्ति हैं तथा मजदूरी के बाद रात्री के समय थक जाते हैं। इस कारण थकान दूर करने हेतु शराव का सहारा लेना पढता है और मजदूरी की आधी राशि शराब में ही खर्च हो जाती है। इस कारण हम प्रार्थीगण अपना व अपने परिवार का भरण पोषण करने में समस्या आती है तथा शराब की कीमत अधिक होने के कारण हम प्रार्थीगण भविष्य निधि भी जमा नहीं कर पाते हैं।”.
पत्र लिखने वाले ने आगे लिखा है कि ”यदि हम प्रार्थीगण शराब नहीं पीते हैं तो सुबह थकान के कारण मजदूरी करने नहीं जा पाते हैं और रात्री में नींद भी नहीं आती है। अतः श्रीमंत महाराजा साहब से चरण स्पर्श कर हाथ जोड़कर निवेदन है कि कोलारस शहर में शराब की कीमतों में कमी किए जाने बाक्त सम्बंधित्त विभाग को निर्देषित करने की कृपा करें।”
बताया जा रहा है कि शिवपुरी कोलारस के एक युवक ने केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को अजीब चिट्ठी भेजी, जिसमें उसने मजदूरी के बाद शराब की खरीदारी के खर्च और थकान की समस्या का उल्लेख किया था। युवक ने कोलारस शहर में शराब की कीमतों में कमी करने की मांग की थी।