Reported By: Kapil Sharma
,Illegal Liquor Seized/ Image Credit: IBC24
हरदा। Illegal Liquor Seized: मध्यप्रदेश के हरदा जिले के सिराली थाना क्षेत्र में होली से पहले पुलिस की बड़ी कार्रवाई देखने को मिली है। यहां पुलिस द्वारा कार्रवाई करते हुए ग्राम गहाल के एक मकान से 75 पेटी अवैध शराब जब्त की गई, जिसकी कीमत लगभग चार लाख रूपए है। वहीं अवैध शराब बैचने व रखने में लिप्त दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। वहीं दो आरोपी अब भी फरार है।
पुलिस अधीक्षक अभिनव चौकसे ने बताया कि सिराली थाना क्षेत्र के ग्राम गहाल में अवैध शराब घर में होने की सूचना मिली थी, जिस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए शेख असलम के घर में किचन में बने गुप्त कमरे से 75 पेटी अवैध शराब जब्त की गई, जिसकी कीमत लगभग 4 लाख रूपए है। उक्त अवैध शराब बेचने व रखने में लिप्त आरोपी शुभम लुनिया एवं रज्जाक मुसलमान निवासी ग्राम गहाल को मौके से गिरफ्तार किया गया है।
Illegal Liquor Seized: बताया गया कि, आरोपियों ने बड़े शातिर तरीके से अपने घर में किचन के पास गैस टंकियों के पीछे एक छोटा दरवाजा बना रखा था, जो एक गुप्त कमरे में खुलता जिसमें आरोपियों ने अलग-अलग ब्रांड की 75 पेटी अवैध शराब रखे हुए थे। उक्त कार्रवाई पर थाना सिराली जिला हरदा में अपराध कंο 72/25 धारा 34 (2) Excise Act का कायम कर विवेचना में लिया गया है, अन्य फरार दो आरोपियों की तलाश की जा रही है।