Shajapur News: तेज रफ्तार ट्रक और ट्रैक्टर के बीच हुई जोरदार भिड़ंत, हादसे में 4 लोगों की मौत, मौके से ट्रक ड्राइवर फरार

Shajapur News: तेज रफ्तार ट्रक और ट्रैक्टर के बीच हुई जोरदार भिड़ंत, हादसे में 4 लोगों की मौत, मौके से ट्रक ड्राइवर फरार

  •  
  • Publish Date - October 7, 2023 / 10:30 AM IST,
    Updated On - October 7, 2023 / 10:30 AM IST

Truck And Tractor Accident

अजीत पाराशर, शाजापुर:

Truck And Tractor Accident: शाजापुर के शुजालपुर में भीषण सड़क हादसा हो गया। जिसमें चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई मिली जानकारी के अनुसार शुजालपुर अकोदिया मार्ग पर कल शाम 7:00 बजे करीब राणोगंज के समीप पेट्रोल पंप के सामने तेज रफ्तार ट्रक और ट्रैक्टर की जोरदार भिड़ंत हो गई और उसके बाद तेज रफ्तार ट्रक बेकाबू हो गया जिसने सड़क किनारे खड़े लोगों को रौंद डाला। इस हादसे से तीन लोगों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। एक घायल को अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया। मृतकों में दो महिला एक पुरुष और एक बालक शामिल है।

Read More: Gas Cylinder In Rs 450: अब मात्र 450 रुपए में मिलेगा गैस सिलेंडर! सीएम ने की बड़ी घोषणा, जानें किसे मिलेगा फायदा 

प्रशासनिक अधिकारी पहुंचे घटना स्थल

जानकारी के अनुसार सभी ग्राम खेड़ी नगर निवासी और एक ही परिवार के बताए जा रहे है सूचना मिलतेह ही मौके पर पहुंची शुजालपुर पुलिस के आला अधिकारी और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे। वहीं इस दर्दनाक हादसे की जानकारी लगने पर मृतकों के बदहवास हालत में मौके पर पहुंचे तो वहां चीखपुकार मच गई। मौजूद पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने जैसे- तैसे उन्हें संभाला।

Read More: Arun Sharma Passes Away: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच से एक दिन पहले धाकड़ बल्लेबाज शर्मा का निधन, खेल जगत में शोक की लहर

मौके से ड्राइवर फरार

Truck And Tractor Accident: प्रत्यक्षदर्शियों से मिली जानकारी के अनुसार भूसे से भरा हुआ ट्रेक्टर सड़क पर जा रहा था और सामने से तेज रफ्तार ट्रक आ रहा था ट्रक चालक भूसे से भरी हुई ट्रैक्टर की साइट का अंदाजा नहीं लग पाया और ट्रैक्टर से टकरा गया और फिर अनियंत्रित हो गया। जिसके बाद सड़क किनारे खड़े लोगों पर चढ़ गया । हादसे के बाद ट्रक चालक फरार हो गया। वहीं पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है । मौके पर पहुंचे एसडीएम सत्येंद्र प्रसाद ने इस दर्दनाक हादसे पर गहरा दुख जताते हुए कहा कि जो भी ज्यादा से ज्यादा मदद हो पाएगी वह इन लोगों के लिए की जाएगी।

 

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में किसकी सरकार बनाएंगे आप, इस सर्वे में क्लिक करके बताएं अपना मत

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp