Unemployed youth will get lakhs of rupees every month
Municipal commissioner stopped increment: भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में नगर निगम कमिश्नर VS चौधरी कोलसानी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 7 जोनल अफसरों और 28 वार्ड प्रभारियों के इंक्रीमेंट पर रोका लगी दी है।
दरअसल, वसूली में पिछड़े 7 जोनल अफसरों और 28 वार्ड प्रभारियों का इंक्रीमेंट रोका दिया गया है। नगर निगम कमिश्नर VS चौधरी कोलसानी ने ये आदेश दिया है। राजस्व और संपत्तिकर में दिए गए टारगेट से कम वसूली करने पर यह कार्रवाई की गई है। 7 जोनल अफसरों (जेडओ),28 वार्ड प्रभारियों की एक-एक वेतनवृद्धि रोकने के आदेश दिए गए हैं।
बता दें कि पिछले साल की तुलना में इस साल 35% ज्यादा वसूली करने के निर्देश दिये गए थे, लेकिन टारगेट जोन-19, 2, 1, 17, 9, 3, 11 के जेडओ पूरा नहीं कर पाए। इस वजह से इंक्रीमेंट पर रोक लगाने के साथ-साथ लीज रेंट,किराया जमा न करने वाले 31 दुकानों, गुमठी, प्लॉट के आवंटन भी निरस्त कर दिए गए है।
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें