(Independence Day 2025, Image Credit:X Handle)
भोपाल: Independence Day 2025: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज स्वतंत्रता दिवस के मौके पर भोपाल के लाल परेड ग्राउंड में ध्वजारोहण किया। राज्य-स्तरीय समारोह में परेड की सलामी भी ली। इस दौरान ग्राउंड में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया गया है।
Independence Day 2025: आज 79वें स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने राजधानी भोपाल के ऐतिहासिक लाल परेड ग्राउंड में ध्वजारोहण किया और परेड की सलामी ली। इस राज्य स्तरीय कार्यक्रम में देशभक्ति की भावना से भरा माहौल भी देखने को मिला। इस कार्यक्रम का थीम – ‘एक सरोवर, एक संकल्प-जल संरक्षण’ था, जो जल बचाने के महत्व को बताता है और लोगों को जागरूक करने का संदेश देता है।
Independence Day 2025: इस समारोह में रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां, देशभक्ति गीत और पारंपरिक नृत्य का भी आयोजन किया गया, जिन्होंने दर्शकों का मन मोह लिया। हजारों की संख्या में लोग कार्यक्रम में शामिल हुए और सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गये थे, जिससे पूरा आयोजन शांतिपूर्ण और व्यवस्थित ढंग से संपन्न हुआ। यह आयोजन प्रदेशवासियों के लिए गर्व और प्रेरणा का क्षण रहा।