Reported By: Ravi Sisodiya
,Indore Covide Meeting/ Image Credit: IBC24 File
इंदौर। Indore Covide Meeting: कलेक्टर कार्यालय में कोविड को लेकर महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता एडीएम गौरव बेनल ने की, जिसमें शहर के सरकारी और निजी अस्पतालों के डॉक्टरों के साथ चर्चा की गई। बैठक का उद्देश्य जनवरी 2025 से जून 2025 तक सामने आए कोविड मामलों की समीक्षा और भविष्य की तैयारियों को सुनिश्चित करना था।
बैठक में प्रस्तुत आंकड़ों के अनुसार, जनवरी से जून तक कुल 50 कोविड मामले सामने आए हैं, जिनमें से 41 मरीज इंदौर शहर से हैं, जबकि 9 मरीज आसपास के ग्रामीण इलाकों से संबंधित हैं। जून माह में फिलहाल 26 सक्रिय मामले हैं। सभी संक्रमित मरीज मैरिज होम्स में आइसोलेटेड हैं और किसी की भी स्थिति गंभीर नहीं है। एडीएम गौरव बेनल ने कोविड जांच की व्यवस्थाओं की समीक्षा करते हुए सभी अस्पतालों को सतर्क रहने और व्यवस्थाओं को दुरुस्त बनाए रखने के निर्देश दिए।
Indore Covide Meeting: उन्होंने प्राइवेट और गवर्नमेंट अस्पतालों के डॉक्टरों से सुझाव भी मांगे और यह जानकारी ली कि, उनके अस्पतालों में कोविड जांच और इलाज को लेकर क्या-क्या सुविधाएं उपलब्ध हैं।बैठक में यह तय किया गया कि किसी भी संभावित लहर से निपटने के लिए समय रहते तैयारियां पूरी की जाएंगी और निगरानी को सख्त किया जाएगा।