Indore Crime News : प्रतियोगिता के बाद घर लौट रही थी शूटिंग की नेशनल खिलाड़ी, बीच रास्ते में बस वाले ने की ऐसी घिनौनी हरकत, आपबीती सुन पुलिस भी रह गई दंग

इंदौर में महिला खिलाड़ी के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। महिला शूटिंग प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के बाद भोपाल से पुणे जा रही थी, तभी बस के ड्राइवर और कंडक्टर ने उसके साथ अश्लील हरकत की

  • Reported By: Anshul Mukati

    ,
  •  
  • Publish Date - November 18, 2025 / 07:44 PM IST,
    Updated On - November 18, 2025 / 07:44 PM IST

Indore Crime News

HIGHLIGHTS
  • बस ड्राइवर और कंडक्टर ने की महिला खिलाड़ी के साथ छेड़छाड़
  • महिला ने हिम्मत जुटा कर पुलिस से शिकायत दर्ज कराई
  • फिलहाल पुलिस मामले की जाँच कर रही है

Indore Crime News इंदौर: देश में स्वच्छता में नंबर वन रहने वाले इंदौर से महिला खिलाड़ी के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी के बाद शूटिंग की राष्ट्रीय खिलाड़ी छेड़छाड़ का शिकार हो गई। वह भोपाल से पुणे जा रही थी। इसी दौरान बस के ड्राइवर और कंडक्टर ने उनके साथ अश्लील हरकत की।

Indore Crime News मिली जानकारी के अनुसार महिला शूटिंग प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के बाद निजी बस में सवार होकर भोपाल से पुणे लौट रही थी। रास्ते में ड्राइवर और कंडक्टर ने उसके साथ छेड़छाड़ की। इंदौर के राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र पहुंचते ही महिला ने हिम्मत जुटाकर बस रुकवाई और तुरंत एक शिकायती पत्र पुलिस को सौंपा। महिला का आरोप है कि उसके साथ अश्लीलता की शुरुआत भोपाल से ही शुरू हो गई थी। महिला के आवेदन के बाद पुलिस फिलहाल मामले की जाँच कर रही है।

पहले भी हो चुकी हैं ऐसी ही घटनाएं

Indore Crime News गौरतलब है कि कुछ महीने पहले महिला विश्व कप 2025 के दौरान भी ऐसी ही एक घटना हुई थी। महिला विश्व कप में हिस्सा लेने के लिए इंदौर आई ऑस्ट्रेलियाई टीम की दो खिलाड़ियों के साथ एक स्थानीय व्यक्ति ने छेड़छाड़ की थी। खजराना रोड स्थित एक कैफ़े जा रही दो महिला क्रिकेटरों का बाइक सवार एक युवक ने न सिर्फ़ पीछा किया, बल्कि उनमें से एक खिलाड़ी को गलत तरीके से छुआ भी। क्रिकेटरों के बाद, महाराष्ट्र से इंदौर जा रही एक युवती के साथ बस में छेड़छाड़ और गलत तरीके से छूने का ऐसा ही मामला सामने आया था।

इन्हें भी पढ़ें:

क्या हुआ था?

एक महिला शूटिंग खिलाड़ी के साथ बस में छेड़छाड़ की गई।

मामला कहाँ का है ?

इंदौर के राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र मामला है ।

क्या पुलिस ने कार्रवाई की?

हां, पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच कर रही है।