indore news/ image source: IBC24
Indore News: इंदौर : मध्यप्रदेश के इंदौर के हीरानगर क्षेत्र की स्कीम नंबर 136 में एक होटल पर कल रात को हंगामा देखने को मिला, जो अब स्थानीय प्रशासन और पुलिस की निगरानी में है। घटना का पूरा मामला होटल के सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गया है, जिससे होटल में हुई आपराधिक गतिविधियों का पूरा सच सामने आया। शुरुआती जानकारी के अनुसार, कुछ युवक होटल में आए और कर्मचारियों पर आरोप लगाया कि उन्होंने कमरे में उनका वीडियो बनाया है। इस आरोप को लेकर युवक ने होटल के कर्मचारियों से मारपीट की।
होटल कर्मचारियों के अनुसार, आरोपियों ने उन्हें अन्य स्थान पर ले जाकर कपड़े उतारने और वीडियो बनाने की धमकी दी। इसके साथ ही उन्होंने 50 हजार रुपए की मांग भी की। होटल संचालक ने यह सब होते देख तुरंत पुलिस को सूचित किया और मामले की शिकायत दर्ज करवाई। शिकायत में होटल संचालक ने बताया कि कर्मचारी पूरी तरह से निर्दोष हैं और आरोपित युवक द्वारा किए गए हिंसक कृत्य से होटल का नाम और प्रतिष्ठा गंभीर रूप से प्रभावित हुई है।
हीरानगर थाना पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपित युवकों को हिरासत में ले लिया। पुलिस ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ जारी है और घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है। पुलिस का कहना है कि घटना के सही कारणों और आरोपित युवकों की मानसिक स्थिति का पता लगाने के लिए गहन जांच की जा रही है।
पुलिस अधिकारी ने कहा कि आरोपित युवक के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी और किसी भी तरह की अवैध गतिविधि को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। पुलिस ने यह भी बताया कि मामले की जाँच पूरी होने तक आरोपियों को हिरासत में रखा जाएगा और होटल कर्मचारियों की सुरक्षा के लिए विशेष इंतजाम किए जा रहे हैं।