Indore News: गरबा में मुस्लिम युवक की एंट्री पर हंगामा, बजरंग दल ने शेरेटन होटल में छापेमारी में पकड़ा, फिर… आयोजकों को दी ये बड़ी चेतावनी

Indore News: गरबा में मुस्लिम युवक की एंट्री पर हंगामा, बजरंग दल ने शेरेटन होटल में छापेमारी में पकड़ा, फिर... आयोजकों को दी ये बड़ी चेतावनी

  • Reported By: Anshul Mukati

    ,
  •  
  • Publish Date - September 29, 2025 / 02:59 PM IST,
    Updated On - September 29, 2025 / 03:00 PM IST

Indore News/Image Source: IBC24

HIGHLIGHTS
  • इंदौर में गरबा कार्यक्रम पर बवाल,
  • शेरेटन होटल में मुस्लिम युवक मिला,
  • बजरंग दल ने आयोजकों को नोटिस की धमकी,

इंदौर: Indore News: नवरात्रि के पावन अवसर पर इंदौर में गरबा आयोजनों पर निगरानी अभियान चला रहे बजरंग दल ने सोमवार देर रात फाइव स्टार होटल शेरेटन में छापेमारी की। दल का आरोप है कि कार्यक्रम में गैर-हिंदू युवक की मौजूदगी आयोजकों के दावे के विपरीत थी जिसके चलते उन्होंने विरोध जताया।

बजरंग दल इंदौर विभाग के संयोजक प्रवीण दरेकर के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने होटल में चल रहे गरबा कार्यक्रम की जांच की। दल का कहना है कि आयोजकों ने पहले यह वादा किया था कि कार्यक्रम में केवल हिंदू श्रद्धालु ही भाग लेंगे और यदि कोई गैर-हिंदू पाया गया तो आयोजन तत्काल बंद कर दिया जाएगा।

Indore News: हालांकि बजरंग दल की छापेमारी के दौरान एक युवक शादाब शेख मौके पर मौजूद पाया गया। इसके बाद कार्यकर्ताओं ने युवक को पुलिस के हवाले कर दिया और कार्यक्रम को लेकर कड़ा एतराज जताया। बजरंग दल ने आयोजकों को चेतावनी दी है कि यदि किसी भी गरबा आयोजन में गैर-हिंदू युवक या युवती पाए गए तो संबंधित आयोजन समिति के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस संबंध में लसूडिया थाना पुलिस को एक लिखित आवेदन भी सौंपा गया है जिसके आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें

इंदौर में गरबा आयोजन पर "बजरंग दल" ने छापा क्यों मारा?

बजरंग दल का कहना है कि आयोजकों ने केवल हिंदू श्रद्धालुओं को अनुमति देने का वादा किया था, लेकिन मौके पर एक गैर-हिंदू युवक मिला।

"बजरंग दल" द्वारा पकड़े गए युवक का नाम क्या है?

शेरेटन होटल में गरबा के दौरान शादाब शेख नामक युवक मौके पर पाया गया था।

इस मामले में पुलिस ने क्या कदम उठाए हैं?

बजरंग दल ने लसूडिया थाना पुलिस को लिखित आवेदन सौंपा है और पुलिस मामले की जांच कर रही है।

"गरबा आयोजन में गैर-हिंदू" को लेकर क्या विवाद है?

बजरंग दल का कहना है कि गरबा धार्मिक आयोजन है और आयोजकों ने गैर-हिंदू लोगों को शामिल न करने का वादा किया था।

क्या बजरंग दल ने भविष्य के आयोजनों को लेकर कोई चेतावनी दी है?

हां, उन्होंने कहा है कि भविष्य में किसी भी गरबा आयोजन में गैर-हिंदू युवक या युवती पाए गए तो आयोजन समिति के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।