MLA Rameshwar Sharma: ‘कैंसर की तरह फैल रहा लव जिहाद है’… विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा- ‘यह सुनियोजित षड्यंत्र है’

MLA Rameshwar Sharma: 'कैंसर की तरह फैल रहा लव जिहाद है'... विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा- 'यह सुनियोजित षड्यंत्र है'

  •  
  • Publish Date - May 22, 2025 / 02:20 PM IST,
    Updated On - May 22, 2025 / 02:20 PM IST

MLA Rameshwar Sharma/ Image Credit: X Handle

HIGHLIGHTS
  • इंदौर में लव जिहाद मामले पर बोले विधायक रामेश्वर शर्मा।
  • कहा- जो मामले समाने आ रहे है वो सुनियोजित षड्यंत्र है।
  • लव जिहाद कैंसर की तरह फैल रहा है

इंदौर। MLA Rameshwar Sharma:  इन दिनों प्रदेश में लव जिहाद के कई मामले सामने आए हैं। जिस पर विधायक रामेश्वर शर्मा का एक बयान सामने आया है। जिसमें उन्होंने कहा कि, भोपाल या इंदौर में जो मामले समाने आ रहे हैं वो सुनियोजित षड्यंत्र हैं और लव जिहाद कैंसर की तरह फैल रहा है।

Read More: TTML Share Price: TTML के शेयरों में तूफानी तेजी, दो दिन में 30% की उछाल ने बाजार में मचाया तहलका – NSE: TTML, BSE: 532371

इस बीच विधायक रामेश्वर  शर्मा ने सरकार और समाज से अपील की है कि वे इस मुद्दे को लेकर अलर्ट रहें। इसके साथ ही उन्होंने लव जिहाद से मुकबला करने के लिए जैसा के साथ तैसा व्यवहार करने को कहा है। वहीं प्रदेश की बेटियों से अपील करते हुए विधायक शर्मा ने कहा कि, फेसबुक, इंस्टा, से दोस्ती करने से पहले उस युवक की पहचान कर लें।

Read More: Noida Storm And Rain: बदलता मौसम बना काल, तेज आंधी और बारिश से दो वर्षीय मासूम समेत तीन की मौत, मची चीख-पुकार

MLA Rameshwar Sharma: इसके अलावा, विधायक शर्मा ने तीखा प्रहार करते हुए यह भी कहा है कि गरीबी में जीने वाले आरोपियों को फंडिंग के बारे में जांच होनी चाहिए। उन्होंने पूछा है कि आखिर इनके पास लाखों रुपये कहां से आते हैं।