Parcel Delivery Scam News: महिला टीचर की लूट गई जमापूंजी! डिलीवरी ब्वॉय ने शिक्षिका को झांसे में लेकर किया बड़ा कांड, जानकर रह जाएंगे हैरान
डिलीवरी ब्वॉय की एक कॉल और उड़ गए 6.25 लाख...Parcel Delivery Scam News: One call from the delivery boy and 6.25 lakhs were stolen
Parcel Delivery Scam News | Image Source | IBC24
- पार्सल डिलीवरी के नाम पर महिला टीचर से 6.25 लाख की ठगी,
- स्वस्तिक कॉलोनी निवासी टी प्रतिमा बनीं साइबर ठगी का शिकार,
- ठगों ने डराकर रकम अकाउंट में ट्रांसफर करवाई,
बिलासपुर: Parcel Delivery Scam News: शहर के तोरवा थाना क्षेत्र अंतर्गत एक चौंकाने वाला ठगी का मामला सामने आया है जहां एक निजी स्कूल में पढ़ाने वाली महिला टीचर से पार्सल डिलीवरी का झांसा देकर 6.25 लाख रुपए की ठगी की गई। पीड़िता की पहचान स्वस्तिक कॉलोनी निवासी टी प्रतिमा के रूप में हुई है।
Parcel Delivery Scam News: प्राप्त जानकारी के अनुसार अज्ञात ठगों ने टी प्रतिमा से संपर्क कर खुद को पार्सल कंपनी का प्रतिनिधि बताया और एक महंगा पार्सल उनके नाम पर बुक होने की बात कहकर डराया। इसके बाद ठगों ने पीड़िता को कथित जांच और वैरिफिकेशन के नाम पर बैंक अकाउंट से किस्तों में कुल 6.25 लाख रुपए ट्रांसफर करवाए।
Read More : भोपाल में कॉलेज स्टूडेंट्स के साथ रेप का मामला, आरोपी फरहान के मोबाइल में कई छात्राओं के अश्लील वीडियो
Parcel Delivery Scam News: जब टी प्रतिमा को महसूस हुआ कि वह ठगी का शिकार हो चुकी हैं तब उन्होंने तोरवा थाना पहुंचकर पूरे मामले की शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामला गंभीरता से लेते हुए अज्ञात आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी और साइबर क्राइम की धाराओं के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Facebook



