Delhi Blast update: दिल्ली धमाके का महू कनेक्शन, इस यूनिवर्सिटी के चेयरमैन के पुराने रिकॉर्ड खंगाल रही पुलिस

Delhi Blast update: लगभग 25 साल पहले महू छोड़कर जवाद का परिवार चला गया था। जवाद के भाई पर महू में धोखाधड़ी का केस भी दर्ज होने की जानकारी सामने आ रही है।

  •  
  • Publish Date - November 12, 2025 / 08:41 AM IST,
    Updated On - November 12, 2025 / 08:54 AM IST

Delhi's blast Mp connection

HIGHLIGHTS
  • महू में पुलिस पुराने रिकॉर्ड खंगाल रही
  • जवाद सिद्दीकी महू का रहने वाला
  • 25 साल पहले महू छोड़कर जवाद का परिवार चला गया था

इंदौर : Delhi Blast update, दिल्ली धमाके में अलफलाह यूनिवर्सिटी के चेयरमैन जवाद सिद्दीकी का महू कनेक्शन निकला है। यूनिवर्सिटी का चेयरमैन जवाद सिद्दीकी महू का रहने वाला है। लगभग 25 साल पहले महू छोड़कर जवाद का परिवार चला गया था। जवाद के भाई पर महू में धोखाधड़ी का केस भी दर्ज होने की जानकारी सामने आ रही है। दिल्ली धमाके में जवाद सिद्दीकी का नाम जुड़ने के बाद महू में पुलिस पुराने रिकॉर्ड खंगाल रही है।

दो साल से रच रहे थे भारत में हमले की साजिश

Delhi Blast update इधर दिल्ली ब्लास्ट की जांच में बड़ा खुलासा हुआ है। डॉ. शाहीन ने आतंकी साजिश की बात कबूली है। पूछताछ के दौरान कई खुलासे किए गए हैं। ये लोग बड़े आतंकी हमले की साजिश रच रहे थे, और इसके लिए दो साल से भारत में हमले की रच साजिश रहे थे।

धमाके में नौ लोगों की मौत

बीते सोमवार का दिन दिल्ली के लिए एक काले दिन के रूप में याद किया जाएगा। लाल किला मेट्रो स्टेशन के नजदीक कार में हुए धमाके में नौ लोगों की मौत (रिकॉर्ड के अनुसार) हुई, जिसमें से पांच लोग उत्तर प्रदेश के रहने वाले थे। इन पांच लोगों में दो अमरोहा जिले के अशोक, लोकेश, मेरठ के मोहसिन, श्रावस्ती के दिनेश और शामली के नोमान हैं। हादसे में मारे गए लोगों के घर और गांव में मातम पसरा हुआ है।

इन्हे भी पढ़ें:

Actor Govinda Admitted In Hospital: बॉलीवुड से आई एक और बुरी खबर, धर्मेंद्र के बाद अब गोविंदा को किया गया अस्पताल में भर्ती, जानें कैसी है हालत 

CG Weather Update Today: प्रदेश के कई जिलों में चलेगी शीतलहर, पड़ेगी हाड़ कंपाने वाली ठंड, जानें कब से होगा मौसम में बदलाव