Reported By: Anshul Mukati
,Raja Raghuvanshi Case Update/Image Source: IBC24
इंदौर: Raja Raghuvanshi Case Update: इंदौर के बहुचर्चित राजा रघुवंशी हत्याकांड में राजा का परिवार लगातार कानूनी लड़ाई लड़ रहा है। इसी बीच राजा रघुवंशी के घर पर छह मासियों की पूजा विधि-विधान के साथ आयोजित की गई। राजा की मां उमा रघुवंशी ने अपने हाथों से राजा के पसंदीदा व्यंजन बनाए।
Raja Raghuvanshi Case Update: उमा रघुवंशी ने कहा कि सोनम ने हमारे बेटे और परिवार के साथ जो धोखा किया है, उसके लिए फांसी की सजा तो नहीं मिलेगी लेकिन उसे काला पानी या उम्रकैद मिलनी चाहिए। हमें न्यायपालिका पर पूरा भरोसा है और सोनम सहित सभी आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा मिलने की उम्मीद है। आज भी जब ढोल बाजे की आवाज सुनाई देती है तो मैं उसे नहीं सुन पाती। यदि मैं शादी नहीं करती तो मेरा बच्चा मेरे पास होता।
Raja Raghuvanshi Case Update: मंगलवार को शिलांग कोर्ट में राजा रघुवंशी हत्याकांड से जुड़े केस की सुनवाई हुई, जिसमें राजा का भाई विपिन रघुवंशी भी पेश हुआ। इस केस की अगली सुनवाई 26 नवंबर को होगी जिसमें बयान के लिए राजा का भाई विपिन शिलांग पहुंचेंगे।