Raja Raghuvanshi Case Update: ‘धोखेबाज सोनम को मिले काला पानी की सजा या..,’ छह मासी पूजा में छलके राजा रघुवंशी की मां के दर्द के आंसू, बनाया बेटे का ये पसंदीदा खाना

Raja Raghuvanshi Case Update: 'धोखेबाज सोनम को मिले काला पानी की सजा या..,' छह मासी पूजा में छलके राजा रघुवंशी की मां के दर्द के आंसू, बनाया बेटे का ये पसंदीदा खाना

  • Reported By: Anshul Mukati

    ,
  •  
  • Publish Date - November 13, 2025 / 04:24 PM IST,
    Updated On - November 13, 2025 / 04:25 PM IST

Raja Raghuvanshi Case Update/Image Source: IBC24

HIGHLIGHTS
  • राजा रघुवंशी हत्याकांड
  • मां उमा रघुवंशी का न्याय पर भरोसा,
  • आरोपियों को सख्त सजा की उम्मीद

इंदौर: Raja Raghuvanshi Case Update: इंदौर के बहुचर्चित राजा रघुवंशी हत्याकांड में राजा का परिवार लगातार कानूनी लड़ाई लड़ रहा है। इसी बीच राजा रघुवंशी के घर पर छह मासियों की पूजा विधि-विधान के साथ आयोजित की गई। राजा की मां उमा रघुवंशी ने अपने हाथों से राजा के पसंदीदा व्यंजन बनाए।

सोनम के खिलाफ कड़ी सजा की मांग (raja raghuvanshi and sonam case)

Raja Raghuvanshi Case Update: उमा रघुवंशी ने कहा कि सोनम ने हमारे बेटे और परिवार के साथ जो धोखा किया है, उसके लिए फांसी की सजा तो नहीं मिलेगी लेकिन उसे काला पानी या उम्रकैद मिलनी चाहिए। हमें न्यायपालिका पर पूरा भरोसा है और सोनम सहित सभी आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा मिलने की उम्मीद है। आज भी जब ढोल बाजे की आवाज सुनाई देती है तो मैं उसे नहीं सुन पाती। यदि मैं शादी नहीं करती तो मेरा बच्चा मेरे पास होता।

मां ने बनाया बेटे का पसंदीदा खाना (sonam raja raghuvanshi case update)

Raja Raghuvanshi Case Update: मंगलवार को शिलांग कोर्ट में राजा रघुवंशी हत्याकांड से जुड़े केस की सुनवाई हुई, जिसमें राजा का भाई विपिन रघुवंशी भी पेश हुआ। इस केस की अगली सुनवाई 26 नवंबर को होगी जिसमें बयान के लिए राजा का भाई विपिन शिलांग पहुंचेंगे।

यह भी पढ़ें

राजा रघुवंशी हत्याकांड में मुख्य आरोपी कौन हैं?

A1: इस केस में सोनम और अन्य आरोपियों पर राजा रघुवंशी के हत्याकांड का आरोप है।

राजा रघुवंशी हत्याकांड की अगली सुनवाई कब होगी?

A2: इस केस की अगली सुनवाई 26 नवंबर को शिलांग कोर्ट में होगी।

राजा रघुवंशी हत्याकांड में परिवार की प्रतिक्रिया क्या रही?

A3: राजा के परिवार ने कानूनी लड़ाई जारी रखते हुए, आरोपियों को कड़ी सजा देने की उम्मीद जताई है और घर पर छह मासियों की पूजा की।