Train Cancelled। Image Credit: File Image
इंदौर। Train Cancelled: ठंड का महीना शुरू हो चुका है ऐसे में हर कोई अपने परिवार और दोस्तों के साथ घूमने जाने का प्लान बनाता है। वहीं शादियों का सीजन भी शुरू हो चुका है। ऐसे में अगर आप ट्रेन से कहीं आने -जाने का प्लान बना रहे हैं तो ये खबर आपके लिए है। दरअसल रेलवे ने एक बार फिर कई ट्रेनों को रद्द कर दिया है। जिस वजह से लोगों की परेशानी बढ़ने वाली है। वहीं कुछ ट्रेनों के टाइम में परिवर्तन भी किया है।
बता दें कि, रेलवे ने इंदौर से चलने वाली कई ट्रेनें निरस्त कर दी गई हैं। जम्मू और बिलासपुर की ओर जाने वाली ट्रेनें प्रभावित हुई हैं। यह परिवर्तन रेलवे ब्लॉक और नई लाइन के कारण किया गया है। इन निररस्त ट्रेनों में इंदौर कटड़ा एक्सप्रेस है जो 18 से 25 नवंबर तक निरस्त रहेंगी। वहीं दूसरी ट्रेन इंदौर बिलासपुर है जो 22 से 30 नवंबर तक निरस्त रहेंगी।