Reported By: Dharam Goutam
,Woman Dead Body Found/ Image Credit: IBC24 File
One person burnt alive in fire : जबलपुर। जबलपुर के मझगवां थाना क्षेत्र के भीखाखेड़ा गांव में खेत में बनी झोपड़ी में आग लगने से झोपड़ी में सो रहा एक 27 वर्षीय युवक भी जिंदा जल गया। मृतक लल्लू कोल गांव के ही एक किसान के खेत में गेंहू की फसल की तकवारी करने का काम किया करता था।
One person burnt alive in fire :झोपड़ी में आग लगने के दौरान युवक अंदर ही मौजूद था और आग लगने के बाद आसपास के खेत में मौजूद कुछ लोगों ने आग बुझाने की कोशिश की लेकिन जब तक आग बुझी तब तक झोपड़ी और युवक पूरी तरह जल चुके थे। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए घटना की जांच शुरू कर दी है। आग लगने की वजह का पता नहीं लगा सका है।