Jabalpur News: स्कूली बच्चों को गांधी जी के जीवन से परिचित कराने लगाई प्रदर्शनी, अनेक चित्रों को संग्रहित कर प्रदर्शनी में किया शामिल

Jabalpur News: स्कूली बच्चों को गांधी जी के जीवन से परिचित कराने लगाई प्रदर्शनी, अनेक चित्रों को संग्रहित कर प्रदर्शनी में किया शामिल

  • Reported By: Dharam Goutam

    ,
  •  
  • Publish Date - January 31, 2024 / 04:44 PM IST,
    Updated On - January 31, 2024 / 04:44 PM IST

जबलपुर। Jabalpur News:  महात्मा गांधी की पुण्यतिथि के मौके पर जबलपुर के इंद्राना स्थित एक स्कूल में बच्चों को महात्मा गांधी के जीवन से परिचित करवाने के लिए साहित्य और महात्मा गांधी से जुड़ी हुई सामग्रियों की प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। भारतीय जीवन शिक्षा संस्थान स्कूल द्वारा यह आयोजन करवाया गया, जिससे की छोटे-छोटे बच्चे महात्मा गांधी के जीवन के बारे में समझ सकें।

Read More: Bemetara News: जिला पुलिस ने की अभिनव पहल की शुरूआत, किया उड़ान कार्यक्रम का आयोजन, युवक-युवतियों को मिलेगा पुलिस में भर्ती होने का मौका 

Jabalpur News:  इसके साथ ही प्रदर्शनी में मुख्य रूप से महात्मा गांधी के जीवन से जुड़े हुए अनेक चित्रों को संग्रहित कर उनके जीवन के बारे में प्रकाश डालने के साथ-साथ प्रदर्शनी में चरखे को भी शामिल किया गया था। कार्यक्रम का आयोजन गांधी चौपाल के माध्यम से किया गया था और इस कार्यक्रम के निर्देशक रोहित खन्ना द्वारा इस तरह के आयोजन प्रदेश के कई बड़े-बड़े शहरों में किए जा चुके हैं। महाकौशल क्रीड़ा परिषद के अध्यक्ष प्रशांत मिश्रा की पहल पर यह आयोजन जबलपुर के ग्रामीण अंचल में किया गया।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp