Morena news
जबलपुर: Bargi Dam Opened: पानी की आवक को देखते हुए बरगी बांध के 5 गेट खोले गए हैं। इसमें बांध के 21 गेटों से पानी ओवर फ्लो हो रहा था। जिसके चलते बांधों को खोला गया है। बता दें कि बांध में 422.76 मीटर तक जलस्तर पहुंचने के कारण कैचमेंट एरिए में पानी की आवक हो रही थी बांध के 5 गेटों को खोला गया था।
Bargi Dam Opened: बताया गया कि पानी की आवक को देखते हुए भी गेट खोले गए। बरगी डैम के गेट खुलने से सबसे ज्यादा असर जबलपुर और नर्मदापुरम जिले के तराई वाले इलाकों में पड़ने का अनुमान है। खोले गए इन पांच गेटों से लगभग 584 क्यूसेक पानी निकाला जा रहा है।