Jabalpur BJP Leader Controversy: पहले देह व्यापार, अब जमीन पर कब्जा! शहर में BJP नेताओं के काले कारनामे उजागर, CCTV में कैद हुई पूरी वारदात

पहले देह व्यापार, अब जमीन पर कब्जा...Jabalpur BJP Leader Controversy: First prostitution, now land grab! The dark deeds of BJP leaders exposed

Jabalpur BJP Leader Controversy | Image Source | IBC24

HIGHLIGHTS
  • जबलपुर- भाजपा नेता पर फिर लगे गंभीर आरोप,
  • जमीन कब्जाने को लेकर मारपीट,
  • भाजपा नेता प्रशांत दुबे पर एफआईआर दर्ज,

जबलपुर: Jabalpur BJP Leader Controversy:  एक तरफ भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष अतुल चौरसिया द्वारा असम की एक युवती को बंधक बनाकर देह व्यापार में धकेलने का मामला सुर्खियों में है वहीं अब पार्टी के एक और नेता पर गंभीर आरोप लगे हैं। इस बार मामला गढ़ा थाना क्षेत्र के आमनपुर का है जहां भाजपा के वर्तमान मंडल अध्यक्ष प्रशांत दुबे पर जमीन कब्जाने के प्रयास के दौरान मारपीट करने का आरोप लगा है।

Read More : Raipur Corona Update: राजधानी में फिर बढ़ा कोरोना का खतरा! बिना ट्रैवल हिस्ट्री के मिले 13 एक्टिव केस, स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से की अपील

Jabalpur BJP Leader Controversy:  बता दें की आमनपुर क्षेत्र में उसका टिंबर टाल है जिसकी जमीन को भाजपा नेता प्रशांत दुबे ने अपना बताते हुए जबरन कब्जा करने की कोशिश की। इस दौरान कथित तौर पर दुबे और उनके साथियों ने पीड़ित और उसके परिजनों के साथ मारपीट की। पूरी घटना पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है जिसकी फुटेज पुलिस के पास मौजूद है।

Read More : Nawab Hamidullah Khan Controversy: पाकिस्तानपरस्त थे नवाब? इस कॉलेज, स्कूल और अस्पताल का नाम बदलने की मांग, आज CM को भेंजेंगे प्रस्ताव

Jabalpur BJP Leader Controversy:  फरियादी की शिकायत पर गढ़ा पुलिस ने भाजपा मंडल अध्यक्ष प्रशांत दुबे और उनके सहयोगियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं में एफआईआर दर्ज कर ली है। पुलिस मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच में जुट गई है और जल्द ही संबंधित पक्षों से पूछताछ की जाएगी।

"प्रशांत दुबे जमीन कब्जा मामला" क्या है?

"प्रशांत दुबे जमीन कब्जा मामला" जबलपुर के आमनपुर क्षेत्र में एक जमीन पर जबरन कब्जा करने और पीड़ित से मारपीट से जुड़ा है, जिसमें भाजपा नेता प्रशांत दुबे आरोपी हैं।

"भाजपा नेता पर मारपीट का आरोप" किन धाराओं में FIR दर्ज हुई है?

"भाजपा नेता पर मारपीट का आरोप" को लेकर गढ़ा पुलिस ने भारतीय दंड संहिता (IPC) की संबंधित धाराओं में FIR दर्ज की है। धाराएं घटना की गंभीरता के अनुसार जोड़ी गई हैं।

क्या "प्रशांत दुबे की घटना" CCTV में रिकॉर्ड हुई है?

हां, "प्रशांत दुबे की घटना" पास के CCTV कैमरे में कैद हुई है और फुटेज पुलिस की जांच में शामिल की गई है।

क्या "प्रशांत दुबे भाजपा से निलंबित" किए गए हैं?

इस संबंध में अब तक कोई आधिकारिक बयान या निलंबन की सूचना नहीं दी गई है। पार्टी की ओर से कार्रवाई का इंतजार है।

"प्रशांत दुबे केस की जांच" किस स्टेज पर है?

"प्रशांत दुबे केस की जांच" प्रारंभिक चरण में है। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर सबूत इकट्ठा करना और पक्षकारों से पूछताछ शुरू कर दी है।