Publish Date - June 12, 2025 / 07:54 PM IST,
Updated On - June 12, 2025 / 07:54 PM IST
Jabalpur Crime News | Image Source | IBC24
HIGHLIGHTS
जबलपुर: बरगी पुलिस को मिली बड़ी सफलता,
पुलिस ने लग्जरी कार से 63 किलो गांजा बरामद किया,
तस्कर पुलिस गाड़ी को टक्कर मार जंगल के रास्ते हुआ फरार,
जबलपुर: Jabalpur Crime News: जबलपुर के बरगी थाना पुलिस ने गांजा तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए एक लग्जरी कार से 63 किलो गांजा बरामद किया है। जब्त किए गए गांजे की कीमत लगभग 12 लाख 60 हजार रुपये बताई जा रही है।
Jabalpur Crime News: पुलिस को सूचना मिली थी कि जबलपुर निवासी पवन सोनकर नामक तस्कर अपने दो साथियों के साथ बड़ी मात्रा में गांजा लेकर जबलपुर आ रहा है। मुखबिर की सूचना के आधार पर पुलिस ने बरगी टोल नाके के पास घेराबंदी की। तस्करों को रोकने की कोशिश के दौरान उन्होंने पुलिस की गाड़ियों को टक्कर मारकर भागने का प्रयास किया। हालांकि घेराबंदी के चलते वे कार छोड़कर खेतों और झाड़ियों के रास्ते फरार हो गए। मौके से किसी को गिरफ्तार नहीं किया जा सका।
Jabalpur Crime News: बरगी थाना प्रभारी एसआई सरिता पटेल ने बताया कि कार से कुल 63 किलो गांजा बरामद हुआ है जिसकी अनुमानित कीमत 12 लाख 60 हजार रुपये है। पुलिस ने गांजा और कार को जब्त कर लिया है और फरार आरोपियों की तलाश जारी है।