Reported By: Vijendra Pandey
,Jabalpur News/Image Source: IBC24
जबलपुर : Jabalpur News: क्या कानून सिर्फ आम आदमी के लिए होता है? ज़ाहिर है नहीं, कानून तो सबके लिए एक जैसा ही होता है। लेकिन हेलमेट के मामले में जबलपुर में कुछ और ही नज़ारे दिख रहे हैं। दरअसल जबलपुर में आम जनता को हेलमेट के बिना पेट्रोल नहीं दिया जा रहा है। हेलमेट न पहनने वाले वाहन चालकों पर ताबड़तोड़ चालानी कार्रवाई की जा रही है।
Read More : काली साड़ी, घूंघट और इस युवक के हाथों में हाथ, अर्चना तिवारी का ये वीडियो देख हर कोई रह गया हैरान
Jabalpur News: लेकिन दूसरी तरफ पुलिसकर्मी तमाम प्रावधानों का उल्लंघन करते दिख रहे हैं। जी हाँ, हेलमेट अनिवार्यता पर सख्ती के बीच खुद पुलिसकर्मी ही बिना हेलमेट पहने सड़कों पर अपने टू-व्हीलर दौड़ाते दिख रहे हैं। एक तरफ पुलिस ने जबलपुर शहर में जगह-जगह चेकपोस्ट बना रखे हैं जहाँ बिना हेलमेट वाले वाहन चालकों को रोककर चालानी कार्रवाई की जा रही है और दूसरी तरफ जिन पर नियम लागू करने की जिम्मेदारी है वही पुलिसकर्मी बिना हेलमेट पहने वाहन चलाते दिख रहे हैं।
Jabalpur News: इन नज़ारों पर पुलिस अधिकारियों का कहना है कि कानून सबके लिए बराबर है जिसका पालन करने की जिम्मेदारी पुलिसकर्मियों की ज्यादा बनती है। जबलपुर पुलिस के अधिकारियों का कहना है कि जिले में बिना हेलमेट वाहन चलाने वाले पुलिसकर्मियों पर भी चालानी कार्रवाई की गई है और इस कार्रवाई को अब और तेजी दी जाएगी।