Sex Racket in Jabalpur MP: दोस्ती के बाद बना संबंध, अंतरंग वीडियो भी बनाया… फिर कपल ने क्लिप दिखाकर दूसरों के साथ सुलाया, युवती ने सुनाई देहव्यापार के दलदल की आपबीती
दोस्ती के बाद बना संबंध, अंतरंग वीडियो भी बनाया... फिर क्लिप दिखाकर दूसरों के साथ सुलाया..Sex Racket in Jabalpur MP: Relationship developed
Sex Racket in Jabalpur MP | Image Source | IBC24
- जबलपुर- देह व्यापार करवाने मारपीट का आरोप,
- युवती ने हिस्ट्रीशीटर दम्पत्ति पर लगाया आरोप,
- SP ऑफिस पहुंची युवती ने पुलिस को सौंपे मारपीट के वीडियो,
जबलपुर: Sex Racket in Jabalpur MP: जबलपुर में एक युवती ने एक हिस्ट्रीशीटर दम्पत्ति पर जबरन देह व्यापार करवाने का आरोप लगाया है। एसपी ऑफिस पहुंची युवती ने देवेंद्र और रेखा सोंधिया नाम के पति पत्नी पर देह व्यापार करवाने के लिए उससे मारपीट करने का आरोप लगाया है।
Sex Racket in Jabalpur MP: युवती का कहना है कि पति पत्नी के खिलाफ करीब 22 अपराध दर्ज हैं जो देह व्यापार करवाने के अलावा गांजे की भी तस्करी करते हैं। युवती का कहना है कि आरोपी देवेंद्र सोंधिया से दोस्ती होने के बाद वो उसके साथ रिलेशनशिप में आ गई थी लेकिन देवेंद्र ने उसके अंतरंग वीडियो बना लिए जिसके आधार पर पति पत्नी उस पर गलत काम करने का दबाव बनाते हैं और मना करने पर मारपीट करते हैं।
Sex Racket in Jabalpur MP: युवती ने दम्पत्ति पर उसपर एसिड फेंकने की कोशिश करने का भी आरोप लगाया है। युवती ने आरोपी पत्नी रेखा सोंधिया की गुंडागर्दी और बीच सड़क पर पिटाई के वीडियो भी पुलिस को सौंपे हैं। मामला गोहलपुर थाना क्षेत्र का है जिस पर पुलिस अधिकारियों ने जांच और कार्यवाई का भरोसा दिलाया है।

Facebook



