Reported By: Dharam Goutam
,Rape Of A Minor Girl/ Image Credit: IBC24
जबलपुर। Rape Of A Minor Girl: हमारे देश में बच्चियों को साक्षात् देवी का दर्ज दिया जाता है और जब भी ऐसे मौके आते हैं तो लोग बच्चियों की पूजा करने के साथ-साथ आशीर्वाद लेते हैं, लेकिन जबलपुर के मझगवां में दरिंदे ने पड़ोस में रहने वाली चार साल की नाबालिग के साथ दरिंदगी की और उसे मौत के मुंह में छोड़कर मौके से भाग निकला। दरअसल, 27 अप्रैल को मझगवां थाना क्षेत्र के एक गांव में शादी समारोह था। शादी में जाने के लिए अपने माता पिता के साथ मासूम भी शादी में जाने के लिए तैयार हुई और घर के बाहर आकर खड़ी हो गई तभी पड़ोस में रहने वाला 22 वर्षीय कमलेश लोधी वहां से गुजरा और मासूम को देखकर उसकी नियत खराब हो गई।
बता दें कि, आरोपी कमलेश ने मासूम को शादी में ले चलने की बात कहते हुए अपने साथ ले गया और शादी में ले जाने की बजाय उसे सुनसान जगह पर ले जाकर दुष्कर्म जैसी घिनौनी वारदात को अंजाम दिया। दर्द से कराहती मासूम ने जब चिल्लाने की कोशिश की तो दरिंदे से उसका मुंह दबा दिया और उसे घायल हालत में छोड़कर मौके से भाग निकला। इधर जब काफी देर तक परिजनों को मासूम का कोई पता नहीं लगा तो गांव के बाहर ढूंढने पर गांव के एक व्यक्ति को मासूम एक खेत में गंभीर हालत में मिली। घर लाने पर परिजन के होश तब उड़ गए जब बच्ची खून से लथपथ थी और प्राइवेट पार्ट से लगातार खून बह रहा था। गंभीर हालत में मासूम बच्ची को तत्काल जबलपुर के लेडी एल्गिन अस्पताल रेफर किया गया था।
वहीं मामले की शिकायत के बाद पुलिस टीम ने जांच शुरु की तो आरोपी को पकड़ना बड़ी चुनौती थी क्योंकि गांव में उसी दिन बारात भी आई थी, लेकिन 5 दिन की इन्वेस्टिगेशन के बाद पुलिस आरोपी तक पहुंचने में सफल हुई और आरोपी कमलेश लोधी को गिरफ्तार कर लिया। परिजन बताते हैं कि, हमें उम्मीद भी नहीं थी पड़ोस का कमलेश इस तरह की दरिंदगी करेगा और जिसे कभी गोद में खिलाया करता था उसे ही अपनी हवस का शिकार बनाएगा।
Rape Of A Minor Girl: इस मामले में एएसपी सूर्यकांत शर्मा ने कहा कि, एक बार फिर वही वारदात और वारदात को अंजाम देने वाला फिर कोई पहचान वाला ही निकला। इस तरह की घटनाओं के लिए कानून व्यवस्था ही जिम्मेदार नहीं है बल्कि आरोपी को पकड़कर कानून ने अपना काम तो कर दिया अब समाज को यह सोचने की जरूरत है कि बढ़ती आधुनिकता के इस युग में आखिर हम अपने संस्कार कहां छोड़ आए।