Reported By: Harish Yadav
,Jhabua News/Image Source: IBC24
झाबुआ: Jhabua News: बांस की झाड़ियों में युवक और युवती के शव मिलने से झाबुआ जिले के कल्याणपुरा थाना क्षेत्र के खेड़ा गांव के पास शुक्रवार को सनसनी फैल गई। ग्रामीणों ने बांस की झाड़ियों में एक युवक और एक युवती के शव देखे।
घटना की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में लोग मौके पर जमा हो गए। शुरुआती जांच में यह मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा बताया जा रहा है। सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और फोरेंसिक टीम को भी बुलाया गया।
Jhabua News: टीम घटनास्थल से साक्ष्य जुटाने में लगी हुई है ताकि पूरी घटना की जांच वैज्ञानिक तरीके से की जा सके।दोनों मृतकों की उम्र करीब 20 से 22 वर्ष के बीच बताई जा रही है। फिलहाल पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है।