Reported By: Vijendra Pandey
,Jabalpur News | Photo Credit: IBC24
जबलपुर: Jabalpur News भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने जबलपुर के सम्भागीय भाजपा दफ्तर में क्षेत्रीय संगठनात्मक बैठक को सम्बोधित किया। इस बैठक में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष हेमन्त खण्डेलवाल सहित 4 संभागों यानि जबलपुर, रीवा, सागर और शहडोल सम्भाग के तमाम मंत्री, विधायक, पार्टी पदाधिकारी शामिल हुए।
सम्भागीय भाजपा दफ्तर में राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की क्लास लगी जिसमें उन्होंने 16 गुरुमंत्र दिए।
कांग्रेस अमावस्या है, भाजपा पूर्णिमा
अमावस्या की याद दिलाएं ताकि पूर्णिमा समझ सके जनता
जनता को बताएं 2014 भारतीय राजनीति का टर्निंग पॉइंट
PM मोदी ने शुरू किया रिस्पॉन्सिबल, रिस्पॉन्सिव, रिपोर्ट कार्ड वाली सरकारों का दौर
हमारी अर्थव्यवस्था को डैड इकोनॉमी बता रहे कांग्रेस के डैड लीडर
गैरजिम्मेदार बयान देकर किसकी भाषा बोल रहे राहुल गांधी?
विरोधी भी मानते हैं राष्ट्रीयता और संगठन में BJP का तोड़ नहीं
देश का इकलौता वैचारिक दल है भाजपा
हमने सत्ता के लिए समझौते नहीं किए, अपने रास्ते नहीं बदले
मोदी सरकार ने देश की दिशा बदल दी
पहले सियासी दलों के मेनिफेस्टो की वैल्यू नहीं थी और आज देश का रोडमैप
पहले सरकार व्यक्ति, जाति, वर्ग, क्षेत्र की होती थी, आज जनता की सरकार
हमें कांग्रेस के कारनामों का हिसाब-किताब जनता को बताना है
भाजपा ने जो कहा वो करके दिखाया
मोदी का विरोध करते-करते देश का विरोध करने लगे विपक्षी नेता
मोदीजी के नेतृत्व में मप्र में क्रांतिकारी विकास हुआ
जबलपुर के भाजपा सम्भागीय दफ्तर में राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की इस क्लास से बाहर निकलते हुए कुछ चेहरे खामोश रहे तो कुछ ने खुल कर बात की। बताया कि जेपी नड्डा ने संगठन को सर्वोपरि रखकर और बेहतर काम करने का मंत्र दिया है
भव्य आतिशबाजी के साथ जिस तरह पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का जबलपुर भाजपा दफ्तर में स्वागत हुआ कुछ उसी तरह धुंआधार अंदाज़ में जेपी नड्डा ने कार्यालय के भीतर पार्टी की बैठक में कार्यकर्ताओं को ये संदेश दिए। जेपी नड्डा के ये संदेश बता रहे हैं कि भाजपा अभी से मिशन 2028 और 29 में जुट गई है