Reported By: Nasir Gouri
,Scindia on Delhi Election Result. Image Source- IBC24 Archive
भोपाल। Jyotiraditya Scindia Latest News : मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के दिग्ग्ज नेता दिग्विजय सिंह ने एक पोस्ट शेयर किया है। जिसमें उन्होंने केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया पर निशाना साधा है। दिग्विजय सिंह ने पोस्ट शेयर कर लिखा कि ज्योतिरादित्य सिंधिया कृपया आपके क्षेत्र में शासकीय प्राथमिक शाला के हालात देख लीजिए। ऋषि अग्रवाल विधायक महाराज ना करें पर अपने को इस स्कूल के निर्माण करने के लिए एमपी शासन को आंदोलन करने के लिए नोटिस देना चाहिए।
दिग्विजय सिंह के इस पोस्ट पर ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। ज्योतिरादित्य सिंधिया ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा कि आपके लंबे कार्यकाल के दौरान प्रदेश और राघोगढ़ में विकास के नाम पर हुई बहाली के बारे में सब विदित है। इसके चलते ही जनता ने आपको और आपकी पार्टी का प्रदेश से सूपड़ा साफ़ कर दिया।
बाक़ी कल ही यह मामला संज्ञान में आने के बाद इसके निर्माण में बन रही बाधा का निराकरण कर दिया गया है। वन विभाग से एन.ओ.सी ले ली गई है। दो दिनों में निर्माण कार्य प्रारम्भ हो रहा है। भारतीय जनता पार्टी जो कहती है वो करती भी है! प्रशासन द्वारा त्वरित कार्यवाही करने हेतु आभार।
.@digvijaya_28 जी, आपके लंबे कार्यकाल के दौरान प्रदेश और राघोगढ़ में विकास के नाम पर हुई बदहाली के बारे में सब विदित है। इसके चलते ही जनता ने आपको और आपकी पार्टी का प्रदेश से सूपड़ा साफ़ कर दिया।
बाक़ी कल ही यह मामला संज्ञान में आने के बाद इसके निर्माण में बन रही बाधा का… https://t.co/k3KW29zOB9
— Jyotiraditya M. Scindia (@JM_Scindia) July 12, 2024