MP News: शादी के बाद ससुराल वालों से ये डिमांड करने लगी पत्नी, बोली- नहीं तो करूंगी राजा रघुवंशी जैसा हाल, सास-ससुर ने लगाई मदद की गुहार

शादी के बाद ससुराल वालों से ये डिमांड करने लगी पत्नी, Madhya Pradesh News: Wife Allowed her Husband to Kill her Like Raja Raghuvanshi In Harda

  •  
  • Publish Date - July 22, 2025 / 06:56 PM IST,
    Updated On - July 23, 2025 / 12:05 AM IST
HIGHLIGHTS
  • शादी के कुछ दिन बाद बहू नीलम मायके चली गई और प्रेमी के साथ रहने की बात कही।
  • सास-ससुर ने 90,000 रुपये देकर तलाकनामे पर सहमति जताई थी, अब 2 लाख की नई मांग।
  • नीलम ने "राजा रघुवंशी जैसी हालत करने" की धमकी दी, मामला जनसुनवाई तक पहुंचा।

हरदाः MP News: मध्यप्रदेश के हरदा जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। यहां सास-ससुर ने जनसुनवाई में अपनी बहु की शिकायत की है। सास-ससुर ने बहु पर आरोप लगाते हुए कहा कि दो लाख रुपये नहीं देने पर हमारी बहु नीलम बेटे विशाल की राजा रघुवंशी जैसी हालत करने की धमकी दे रही है। शादी के 15 दिन बाद नीलम मायके चली गई। फिर वापस हरदा आने से मना कर दिया और बोला की वह अपने प्रेमी के साथ रहना चाहती है। अब इस मामले को लेकर अधिकारियों ने जांच का आश्वासन दिया है।

Read More : Contract Employees Regularization: परमानेंट होंगे संविदा कर्मचारी, रक्षाबंधन से पहले मिली बड़ी सौगात, बस करना होगा ये काम 

MP News: मिली जानकारी के अनुसार हरदा जिले के सिविल लाइन थाना क्षेत्र के कनारदा निवासी अर्जुन ने जनसुनवाई में पहुंचकर अपनी बहु नीलम के ऊपर आरोप लगाए है कि वह दो लाख रुपये मांग रही है और नहीं देने पर अपने भाई के साथ मिलकर राजा रघुवंशी जैसी हालत करने की धमकी दे रही है। कनारदा निवासी अर्जुन बघेल ने बताया की फरवरी 2025 मे उसने अपने बेटे विशाल की शादी खंडवा जिले के ग्राम मोहद निवासी नीलम से की थी। शादी के 15 दिन बाद नीलम मायके चली गई। फिर वापस हरदा आने से मना कर दिया और बोला की वह अपने प्रेमी के साथ रहना चाहती है। नीलम ने बोला की राजी खुशी नहीं जाने दिया तो राजा रघुवंशी जैसी हालत कर दूंगी। इसके बाद मई 2025 मे एक हजार के स्टाम्प पर तलाकनामा लिखकर नीमल को तलाक दे दिया और 90 हजार रुपये भी दिए।

Read More : RRB NTPC UG Exam Admit Card 2025: आरआरबी एनटीपीसी अंडर ग्रेजुएट परीक्षा को लेकर बड़ा अपडेट, इस दिन जारी होगा एडमिट कार्ड, इन शहरों में होगा एग्जाम

अब नीलम 2 लाख रुपये और मांग रही है और नहीं देने पर राजा रघुवंशी जैसी हालत करने की धमकी दे रही है। ज़ब विशाल ने नीलम के खाते से स्टेटमेंट निकलवाया तो उसमें लाखो रूपये कर ट्रांजेक्शन भी सामने आया है, जिसकी जानकारी किसी को नहीं है। इस मामले मे सिविल लाईन थाना प्रभारी संतोष चौहान कर कहना है कि यह आवेदन अभी थाने नहीं आया है, सिर्फ जन सुनवाई मे आवेदन दिया है। जैसे ही हमारे पास शिकायत आएगी, हम वैधानिक कार्रवाई करेंगे।

राजा रघुवंशी कौन है और उसका क्या मामला था?

राजा रघुवंशी मध्यप्रदेश में एक मर्डर केस से जुड़ा चर्चित नाम है। किसी मामले में उसकी हत्या या मारपीट की गई थी, जिसे धमकी के रूप में उपयोग किया जा रहा है।

क्या नीलम के खिलाफ पुलिस में एफआईआर दर्ज की गई है?

नहीं, अभी तक सिर्फ जनसुनवाई में आवेदन दिया गया है। थाना प्रभारी ने कहा है कि शिकायत मिलने पर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।

तलाकनामा कब और कैसे हुआ?

मई 2025 में 1000 रुपये के स्टाम्प पर तलाकनामा लिखा गया, साथ में 90,000 रुपये भी दिए गए।

अब ससुराल वाले क्या चाहते हैं?

वे पुलिस से सुरक्षा और कार्रवाई की मांग कर रहे हैं, ताकि उन्हें मानसिक और आर्थिक रूप से राहत मिल सके।

क्या बहू की बैंक स्टेटमेंट में कोई संदेहास्पद ट्रांजेक्शन है?

जी हां, विशाल ने बैंक से स्टेटमेंट निकलवाया, जिसमें लाखों रुपये का ट्रांजेक्शन मिला, जिसकी जानकारी किसी को नहीं थी।