Maths students in medical field
Maths students in medical field: भोपाल। राजधानी में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (National Health Mission) में भर्ती जारी है। इसी बीच फार्मासिस्ट की भर्ती को लेकर स्टेट फार्मासिस्ट एसोसिएशन ने मिशन डायरेक्टर को एक चिट्ठी लिखी है। इसमें उन्होंने मेडिकल फिल्ड में मैथ्स स्टूडेंट को मौका देने की बात कही है। एसोसिएशन ने फॉर्मेसी काउंसिल ऑफ इंडिया के प्रावधान और काउंसिल की वेबसाइट पर डिस्प्ले जानकारी का उल्लेख करते हुए लिखा कि मैथ्स विषय से हायर सेकेंडरी पास विद्यार्थियों को भी इस भर्ती के लिए मौका दिया जाए।
ये भी पढ़े- कोड स्कैन करते ही मिलेगी वर्ल्ड क्लास टॉयलेट की सुविधा, यहां सो भी सकते है आप…
Maths students in medical field: एसोसिएशन के अध्यक्ष राजन नायर द्वारा लिखी गई चिट्ठी में कहा गया है कि मिशन द्वारा हेल्थ एवं वैलनेस सेंटरों पर संविदा के आधार पर फार्मासिस्ट की भर्ती की जा रही है। इसमें बायोलॉजी, केमिस्ट्री, फिजिक्स विषय से हायर सेकेंडरी पास स्टूडेंट्स से आवेदन पत्र बुलवाए गए हैं। लेकिन गणित के विद्यार्थियों के नहीं बुलाए है। जिससे मैथ्स स्टूडेंट्स के साथ अन्याय हुआ है।