इंदौर में 5.9 किलोमीटर लंबे गलियारे के साथ अगले साल शुरू होगा मेट्रो रेल का सफर : अधिकारी

इंदौर में 5.9 किलोमीटर लंबे गलियारे के साथ अगले साल शुरू होगा मेट्रो रेल का सफर : अधिकारी

  •  
  • Publish Date - September 9, 2022 / 10:35 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:46 PM IST

इंदौर (मध्यप्रदेश), नौ सितंबर (भाषा) मध्यप्रदेश के सबसे बड़े शहर इंदौर में मेट्रो रेल परियोजना का निर्माण कार्य जारी है और यात्री सेवा शुरू करने से पहले इस लोक परिवहन साधन को अगले एक साल के भीतर 5.9 किलोमीटर के सर्वोच्च प्राथमिकता वाले गलियारे पर परख लिया जाएगा।

मध्यप्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (एमपीएमआरसीएल) के एक शीर्ष अधिकारी ने यह जानकारी दी।

एमपीएमआरसीएल के प्रबंध निदेशक निकुंज कुमार श्रीवास्तव ने स्थानीय जन प्रतिनिधियों और प्रशासन के साथ एक बैठक के बाद बृहस्पतिवार को संवाददाताओं से कहा,‘‘इंदौर में मेट्रो रेल परियोजना की प्रगति बढ़िया है। हमें पूरा भरोसा है कि इसके 5.9 किलोमीटर के सर्वोच्च प्राथमिकता वाले गलियारे पर हम प्रायोगिक परीक्षण (ट्रायल रन) अगले साल सितंबर तक शुरू कर देंगे।’’

उन्होंने बताया कि शहर में मेट्रो रेल परियोजना की रफ्तार बढ़ाने के लिए बैठक में सहमति बनी कि अब इसके कुल 29 स्टेशनों में से केवल दो जरूरी स्टेशन जमीन के अंदर बनाए जाएंगे, जबकि पहले छह भूमिगत स्टेशनों का प्रस्ताव था। यानी अब 27 स्टेशन जमीन पर बनेंगे।

अधिकारियों ने बताया कि इंदौर में 7,500.80 करोड़ रुपये की कुल लागत वाली मेट्रो रेल परियोजना के पहले चरण की नींव 14 सितंबर 2019 को रखी गई थी। इसके तहत शहर में 31.55 किलोमीटर लम्बा मेट्रो रेल गलियारा बनाया जाना है।

भाषा हर्ष प्रशांत

प्रशांत