MP News : राज्य मंत्री प्रतिमा बागरी ने संभाला अपना पदभार, वरिष्ठ नेतृत्व का जताया आभार..

Minister of State Pratima Bagri took charge: नगरीय प्रशासन राज्य मंत्री प्रतिमा बागरी ने भी अपना पदभार संभाल लिया है।

  •  
  • Publish Date - January 1, 2024 / 04:41 PM IST,
    Updated On - January 1, 2024 / 04:41 PM IST

Minister of State Pratima Bagri took charge : भोपाल। मध्यप्रदेश के सीएम डॉ. मोहन यादव के मंत्रिमंडल विस्तार के बाद अब विभाग भी दिए जा चुके है। नए साल में नए मंत्रियों ने मंत्रालय में मोर्चा संभाल भी लिया है। साल के पहले दिन ही कई मंत्रियों ने अपनी जिम्मेदारी का चार्ज ले लिया है। बता दें कि मोहन के मंत्रियों को विभाग वितरण किए जा चुके हैं। जिसके बाद मंत्रियों को बीजेपी कार्यकर्ताओं और क्षेत्र की जनता ने बधाई दी।

read more : Dhan Lakshmi Yoga 2024 : इन राशियों पर बनने जा रहा धन लक्ष्मी योग, जातकों पर होगी पैसों की बारिश, हो जाएंगे मालामाल.. 

Minister of State Pratima Bagri took charge : नए साल के शुरूआत के साथ ही राव उदय प्रताप ने स्कूल शिक्षा और यातायात विभाग, तुलसी सिलावट ने जल संसाधन विभाग, चेतन कश्यप ने MSME विभाग, प्रतिमा बागरी ने नगरीय प्रशासन का प्रभार संभाल लिया है। इतना ही नहीं शाम तक कई और मंत्री मंत्रालय में दस्तक देंगे। प्रहलाद पटेल ने भी ग्रामीण एवं पंचायत विकास विभाग का कार्यभार संभाला लिया है।

 

इस बीच, नगरीय प्रशासन राज्य मंत्री प्रतिमा बागरी ने भी अपना पदभार संभाल लिया है। सबसे पहले प्रतिमा बागरी ने पूजा अर्चना की उसके बाद पदभार संभाला। साथ ही मंत्रिमंडल में स्थान दिए जाने पर वरिष्ठ नेतृत्व का आभार जताया। मीडिया के सामने आकर कहा कि मैं सौभाग्यशाली कि कैलाश विजयवर्गीय जैसे वरिष्ठ नेता के सानिध्य में काम करने का मौका मिलेगा। नगरीय क्षेत्रों के विकास के लिए काम करूंगी। एमपी के शहर सबसे स्वच्छ और सुंदर हो यह प्राथमिकता रहेगी।

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp