स्कूल के बाथरूम में CCTV कैमरा लगाने के मामले में मंत्री का बड़ा बयान, बोली- पहले भी.. अब सरकार लेगी सख्त एक्शन

CCTV camera found in School bathroom : मिशनरी स्कूल के बाथरूम में सीसीटीवी कैमरा लगाने के मामले आज मंत्री उषा ठाकुर का बयान सामने आया है

  •  
  • Publish Date - August 24, 2022 / 06:22 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:23 PM IST

CCTV cameras will be installed in all police stations of UP

भोपाल। मध्यप्रदेश के रतलाम जिले के मिशनरी स्कूल के बाथरूम में सीसीटीवी कैमरा लगाने के मामले आज मंत्री उषा ठाकुर का बयान सामने आया है। प्रदेश के पर्यटन, संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर ने इस घटना को शर्मनाक बताया है। वहीं आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की बात कही है।

यह भी पढ़ेंः इस फिल्म के आगे निकल गई बॉलीवुड फिल्मों की ‘हवा’, आज भी कर ही रिकॉर्ड तोड़ कमाई

बता दें कि नामली के नौगांवाकलां मार्ग पर संचालित सेंट जोसेफ कांवेंट स्कूल के वाशरूम में सीसीटीवी कैमरा लगाया गया था। जब बच्चों को इसके बारे में पता चला तो मामले की शिकायत की। इसके बाद चाइल्डलाइन की टीम ने मौके पर पहुंचकर मामले का खुलासा किया। अब इस मामले में चाइल्डलाइन ने प्रबंधक से जवाब मांगा है। इसके बाद आगे की कार्रवाई होगी।

यह भी पढ़ेंः  LIVE: युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने सड़कों पर मचाया गदर! CM हाउस घेरने निकले कार्यकर्ता

ऐसी घटना बेहद आपत्तिजनक है..

मंत्री उषा ठाकुर ने कहा कि स्कूल के बाथरूम में सीसीटीवी कैमरा लगाना बेहद आपत्तिजनक है। कार्रवाई को लेकर अधिरियों से बातचीत की जाएगी। मिशनरी स्कूलों को लेकर अक्सर विवादों के मामले सामने आते हैं। कभी मेहंदी बिंदी पर प्रतिबंध तो कभी धर्मांतरण के मामले सामने आते है। वहीं इस मामले में सरकार सख्त एक्शन लेगी।

यह भी पढ़ेंः  राजधानी में भाजयुमो का हल्ला बोल: BJYM के प्रदेश प्रभारी अनुराग सिंह गिरफ्तार, पुलिस से हुई झड़प

छत्तीसगढ़ सरकार की तारीफ की

मंत्री उषा ठाकुर ने राम वन पथ गमन को लेकर छत्तीसगढ़ सरकार की तारीफ की है। मंत्री उषा ठाकुर ने कहा कि छत्तीसगढ़ में राम वन पथ गमन ने पूर्णता प्राप्त की है। यह अच्छा कार्य किया है, मैं साधुवाद देती हूं। मध्य प्रदेश भी इसे जल्द पूरा करेगी। कमलनाथ सरकार के समय प्रोजेक्ट फाइलों में था,
मध्यप्रदेश सरकार इस पर तेजी से काम कर रही है ।

और भी है बड़ी खबरें…