PM मोदी का स्वागत करने वाले मंत्री, विधायकों का होगा कोरोना टेस्ट, 2 IG, 5 DIG समेत 142 अफसरों को सुरक्षा की जिम्मेदारी

इसे ध्यान में रखते हुए पीएम मोदी का स्वागत करने वाले मंत्री और विधायकों का कोरोना टेस्ट होगा।

  •  
  • Publish Date - November 14, 2021 / 11:41 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:38 PM IST

MLAs will have corona test ; भोपाल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे को लेकर तैयारियां युद्ध स्तर पर जारी है। वहीं दौरे के दौरान कोविड प्रोटोकाल का भी सख्ती से पालन किया जाएगा। इसे ध्यान में रखते हुए पीएम मोदी का स्वागत करने वाले मंत्री और विधायकों का कोरोना टेस्टअनिवार्य किया है। वहीं कोविड प्रोटोकॉल के तहत निगेटिव रिपोर्ट दिखाने के बाद ही पीएम मोदी का स्वागत कर सकेंगे।

यह भी पढ़ें:  ‘साहब..भैंस दूध नहीं दुहने दे रही..मदद कर दो’, भैंस लेकर थाने पहुंचा परेशान ग्रामीण, पुलिस से लगाई गुहार

आदेश के अनुसार करीब 110 लोगों की लिस्ट बनाई गई है। जिममें मंत्री, विधायक समेत अफसरों के नाम शामिल है। 48 घंटे पहले ही कोरोना की RT-PCR रिपोर्ट देनी होगी। बता दें कि राज्यपाल मंगू भाई पटेल, CM शिवराज पीएम मोदी का स्वागत करेंगे।

यह भी पढ़ें:  IAS एसोसिशन के दीपावली मिलन/फेयरवेल कार्यक्रम में शामिल हुए CM भूपेश बघेल, बोले- योजनाओं के क्रियान्वयन में अधिकारियों का अहम रोल

तीन स्तरीय होगा सुरक्षा घेरा

पीएम मोदी के सुरक्षा को लेकर भी​ कड़े इंतजाम किए गए हैं। जानकारी के अनुसार तीन स्तरीय सुरक्षा घेरा बनाया जाएगा। सुरक्षा की जिम्मेदारी 2 IG,5 DIG समेत 142 अफसरों को सौंपी गई है। वहीं करीब 4 हजार से अधिक पुलिस जवान बाहर की व्यवस्था देखेंगे। केंद्रीय खुफिया एजेंसियां भी अलर्ट मोड पर है। इसके अलावा ड्रोन से भी नजर रखी जाएगी।

यह भी पढ़ें:  इस शहर में तीन दिन के लिए इंटरनेट बंद, हिंसक विरोध प्रदर्शन के बाद कर्फ्यू लागू

आज पुलिस करेगी फाइनल रिहर्सल
वहीं आज सुरक्षा को लेकर पुलिस फाइनल रिहर्सल करेगी। पुलिस महात्मा गांधी चौराहे से अवधपुरी चौक तक रिहर्सल करेगी। जिसके चलते शहर के कई मार्गों पर वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा। सुबह 11 से शाम 4 बजे तक पुलिस फाइनल रिहर्सल करेगी। इस दौरान लोगों को यातायात में परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।

यह भी पढ़ें:  शराब के शौकीनों के लिए खुशखबरी! अगले हफ्ते से कम हो सकते हैं सभी ब्रांडों के दाम, आबकारी विभाग ने जारी किए निर्देश