Morena News: खूनी संघर्ष में युवक की मौत, चक्काजाम कर गुस्साए परिजनों ने की ऐसी मांगे

खूनी संघर्ष में युवक की मौत, चक्काजाम कर गुस्साए परिजनों ने की ऐसी मांगे Youth's death in bloody struggle, angry relatives made such demands

  •  
  • Publish Date - May 22, 2023 / 06:08 PM IST,
    Updated On - May 22, 2023 / 06:09 PM IST

Youth dies in bloody struggle, relatives demand arrest of accused and relief amount

मुरैना। जिले के पोरसा थाना क्षेत्र के पचौरी पुरा गांव में पिछले दिनों खूनी संघर्ष में गंभीर घायल राजू खटीक की दिल्ली उपचार के दौरान मौत हो गई। नाराज परिजनों ने भिंड मुरैना नेशनल हाईवे 552 पर पोरसा में चक्का जाम लगा दिया। यह जाम करीब 2 घंटे तक चला। बाद में प्रशासन के आश्वासन के बाद जाम हटाया गया। परिजनों ने मांग की के आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की जाए और मृतक के परिजनों को राहत राशि शासन द्वारा दी जाए। सबसे बड़ी बात यह है कि घटना को कई दिन हो गए थे, लेकिन पुलिस ने एक भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं की गई।

read more: बंद कमरे से मोबाइल चलने की आ रही थी आवाज, पड़ोसियों ने अंदर जाकर देखा तो फटी रह गई आंखें 

हालांकि अब पुलिस कह रही है कि इसमें हत्या का मामला और बढ़ाया जाएगा उसके बाद आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी। जानकारी के अनुसार बता दें कि पोरसा शहर के पचोरीपुरा में 17 मई को पुरानी रंजिश को लेकर एक ही समाज के दो पक्षों में खूनी संघर्ष हुआ था, जिसमें जमकर लाठी-डंडे चले और पथराव भी हुआ था, जिसमें एक पक्ष के चार और दूसरे पक्ष का एक व्यक्ति सहित कुल 5 लोग घायल हुए थे। इनमें से 3 को गंभीर हालत में उपचार के लिए ग्वालियर जेएच में भर्ती कराया था, उन्हीं में से एक राजू खटीक की उपचार के दौरान मौत हो गई। घटना से नाराज मृतक के परिजनों ने भिंड मुरैना हाईवे पर चक्का जाम लगाकर आरोपियों पर हत्या का मुकदमा दर्ज किए जाने और मृतक के परिवार के दो सदस्यों को बंदूकों लाइसेंस के अलावा राहत राशि की मांग की है।

read more: बलारी माता मंदिर के महंत की पिटाई मामला, आस्था के आगे झुका प्रशासन, लिया ये फैसला 

मौके पर पहुंचे तहसीलदार अनिल राघव ने इन्हें आश्वासन दिया है कि मांगों को पूरा किया जाएगा। इसके बाद उन्होंने जाम हटा दिया है। पूरे मामले को लेकर पोरसा थाना प्रभारी रवि प्रताप सिंह गुर्जर का कहना है कि पिछले दिनों हुए विवाद को लेकर ओम प्रकाश जी ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी, जिसमें कुछ लोग घायल हुए थे, जिसमें उपचार के दौरान राजू खटीक मौत हो गई है जिसे लेकर उसके परिजनों ने जाम लगा दिया और कुछ जायज मांगे कर रहे थे। इस दौरान समझाइश देने के बाद जाम खुलवा दिया है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए प्रयास कर रहे हैं। पुलिस का कहना है कि आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। IBC24 से सतेंद्र सिंह तोमर की रिपोर्ट

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें