Bhopal News: MP वक्फ बोर्ड अध्यक्ष को सर तन से जुदा की धमकी, मीडिया से खुद बताई धमकी मिलने की वजह

Bhopal News: इस घटना के बाद पटेल भोपाल पहुंचे और मीडिया से बातचीत में कहा कि उनका कोई भी बयान या कृत्य कभी समाज के खिलाफ नहीं रहा है।

  •  
  • Publish Date - November 16, 2025 / 09:33 PM IST,
    Updated On - November 16, 2025 / 09:34 PM IST
HIGHLIGHTS
  • माफियाओं को ठीक करने के प्रयासों का ही नतीजा
  • एक की गलती से पूरा मुस्लिम समाज निशाने पर
  • घटना से परिवार में तनाव और डर

भोपाल: Bhopal News, मध्यप्रदेश वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. सनवर पटेल को तन से सर जुदा करने की धमकी मिलने का मामला सामने आया है। इस घटना के बाद पटेल भोपाल पहुंचे और मीडिया से बातचीत में कहा कि उनका कोई भी बयान या कृत्य कभी समाज के खिलाफ नहीं रहा है।

माफियाओं को ठीक करने के प्रयासों का ही नतीजा

उन्होंने स्पष्ट किया कि वक्फ में बैठे माफियाओं को ठीक करने के प्रयासों का ही नतीजा यह धमकी है। पटेल ने मुस्लिम समाज से अपील करते हुए कहा कि घर के बच्चों में राष्ट्र प्रेम और अन्य धर्मों के प्रति सम्मान की शिक्षा दी जाए।

एक की गलती से पूरा मुस्लिम समाज निशाने पर

Bhopal News, डॉ. पटेल ने कहा कि पूरी दुनिया में मुस्लिम आबादी भारत में दूसरे नंबर पर है और यहां स्वतंत्रता के साथ रहकर काम करना चाहिए। उन्होंने दिल्ली धमाकों का जिक्र करते हुए कहा कि पढ़े-लिखे युवाओं द्वारा किए गए धमाकों ने पूरी कौम को शर्मिंदा किया है। एक की गलती से पूरा मुस्लिम समाज निशाने पर आ रहा है।

घटना से परिवार में तनाव और डर

उन्होंने कहा, “मैं न डरा हूँ, न डरूंगा। घटना से परिवार में तनाव और डर है, लेकिन मैं चुप बैठने वाला नहीं।” उनका यह बयान ऐसे समय में आया है जब वक्फ बोर्ड में सुधार की कोशिशों को लेकर कई विवाद और विरोध सामने आ रहे हैं।

इन्हे भी पढ़ें: